मल्हनीबाजार। वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड पर बुधवार को दो गाडि़यों का इंजन फेल हो गया। मानीकला हाल्ट पर फैजाबाद-वाराणसी पैसेंजर तथा शाहगंज रेलवे स्टेशन पर छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इसके चलते गाडि़यों को जहां-तहां रोकना पड़ा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह 7.05 बजे के मेहरावां और खेतासराय स्टेशन के बीच मानीकला हाल्ट फैजाबाद पैसेंजर का इंजन फेल हो गया। गाड़ी गुरैनी मानीकला जाने वाली रेलवे क्रासिंग पर खड़ी हो गई। इससे यह रास्ता भी बंद हो गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतें हुई। बीच रास्ते में पैसेंजर के खड़ी हो जाने से खेतासराय में साबरमती और महंगावां में किसान एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। यह दोनों गाडि़यां करीब चार घंटे डिटेन हुई। बाद में शाहगंज से दूसरा इंजन आया तो पैसेंजर को खींचकर आगे ले गया। इसके बाद ट्रैक बहाल हो सका।
लोकमान्य टर्मिनल से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस का इंजन बुधवार अपराह्न 2.40 बजे फेल हो गया। शाम सात बजे तक गाड़ी यहां खड़ी थी। बताया गया कि बेलवाई से इंजन मंगाया जा रहा है। शाम आठ बजे तक गाड़ी रवाना होने की संभावना जताई गई।