मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चहरपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की बेटी के साथ जलकर मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि खाना बनाते समय अचानक कपड़े में आग लग गई और बेटी के साथ महिला जल गई। परिजनों पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार भी कर दिया। घटना अपराह्न करीब एक बजे की बताई जा रही है।
चहरपुर गांव निवासी रमेश की पत्नी ममता (30) अपने एक वर्ष की बेटी चांदी के साथ रिहायशी छप्पर में खाना बना रही थी। गांव वालों के मुताबिक अपराह्न करीब एक बजे ममता की साड़ी में अचानक आग लग गई। जब वह आग की लपटों से घिर गई तो घर के बाहर भागी। ममता की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकले। तुरंत बाल्टी लेकर पानी डालना शुरू किया। आग तो बुझ गई लेकिन ममता और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। आग से घर में रखा 12 हजार रुपया भी जलकर गया। यह पैसा इंदिरा आवास की के लिए मिला था। अधजले नोट गांव वालों और परिजनो ने आग से निकाले है। दुर्घटना के वक्त महिला का पति रमेश मजदूरी करने गया था और परिवार के लोग खलिहान की ओर निकले थे। घटना की सूचना पर महिला के मायके जलालपुर थाने के हरीपुर गांव से भी लोग पहुंच गए। दोनों पक्षों की मौजूदगी में ममता और बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। कोतवाल विजय बहादुर यादव का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पता लगा रहे हैं कि घटना कैसे हुई।