जौनपुर। एसपी ने सोमवार की देर रात जिले में फिर बड़ा फेरदबदल किया है। कई थानेदारों के गैर जनपद तबादले के कारण यह बदलाव करना पड़ा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस लाइन से राघवेंद्र सिंह को जलापुर थानेदार बनाया गया है। जलालुपर थानेदार चंद्रभाष्कर द्विवेदी लाइन बुला लिए गए। कोतवाली के एसएसआई श्रीप्रकाश गुप्ता को खेतासराय, खेतसराय थानेदार रहे राजीव प्रकाश मिश्र पुलिस लाइन, पुलिस लाइन से अरविंद कुमार यादव सुरेरी, सुरेरी के थानेदार रहे श्रीनेंद्र चौधरी पुलिस लाइन, शिकारपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह को सरपतहां थानेदार, सरपतहां थानेदार रहे एएच जैदी को बरसठी, बरसठी थानेदार रहे सीताराम चौधरी को शहर कोतवाली, पुलिस लाइन से राम नरायन कनौजिया को मीरगंज, मीरगंज से टीपी श्रीवास्तव को लाइन, पुलिस लाइन से रामेश्वर सिंह को शिकारपुर चौकी पर तैनात किया गया है। रात में पीआरओ परमहंस तिवारी को लाइन बाजार भेजा गया था लेकिन दोपहर से पहले आदेश संशोधित कर दिया गया। रमेश यादव लाइन बाजार थानेदार रहेंगे और परमहंस तिवारी पीआरओ पद पर बने रहेंगे। हल्ला मचा है कि बदलापुर थानेदार श्रीधराचार्य पांडेय तथा जलालपुर थानेदार चंद्रभाष्कर द्विवेदी निलंबित कर दिए गए है। एसपी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
थानेदारों के अलावा सभाजीत यादव को लाइन से घनश्यामपुर चौकी प्रभारी, निहरू राम को बक्शा थाने से सुजानगंज थाना, राम आसरे यादव को लाइन से महराजगंज थाना, एनके सिंह को लाइन से मड़ियाहूं कोतवाली, हिन्छलाल गोंड को सरायख्वाजा थाने से रामपुर, सिकरारा थाने की भीलमपुर चौकी से राम सिंहको नेवढ़िया की भाऊपुर पुलिस चौकी, मछलीशहर कोतवाली से जितेंद्र मोहन सिंह को सरायख्वाजा थाना, राज कालेज चौकी प्रभारी केंद्र कुमार बालियान को मुंगराबादशाहपुर थाना, लाइन से रामजीत को मुंगराबादशाहपुर थाना तथा लाइन से एचसीपी राम जियावन को रामपुर थाने पर तैनात किया गया है।