धर्मापुर। मंगलवार को धर्मापुर ब्लाक प्रमुख लालमती देवी की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक शांति पूर्वक संपन्न हो गई। क्षेत्र पंचायतों ने एक लिपिक और एक एएनएम को हटाने की मांग की। आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चाें में पंजीरी नहीं बांटती। बैठक में पेयजल संकट का मुद्दा छाया रहा।
बीडीओ ने बताया कि चार करोड़ 95 लाख रुपये की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजा गया है। बैठक में पिछली कार्यवाही को पढ़कर समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों को सुनाया गया जिसमें सभी ने सर्व सम्मति से पुष्टि की। बीडीओ प्रेम चंद्र पटेल ने 13वें वित्त आयोग का दो लाख 18 हजार रुपये शेष तथा पांच लाख का कार्य बताया और सभी योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि इस समय राज्य वित्त आयोग में 15 लाख 25 हजार रुपये अवशेष हैं। सदस्यों से प्रस्ताव मांगा जा रहा है। सदस्य अपनी कार्ययोजना बनाकर ब्लाक कार्यालय में जमा कराए। प्रधान संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिले से कोई अधिकारी नहीं आता है इसलिए पिछली बार बैठक का बहिष्कार किया गया। कुछ देर बाद डीडीओ बैठक में पहुंच गए। ग्राम प्रधानों ने हैंडपंप की समस्या को लेकर बीडीओ को अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग से आए डा. गुप्ता को प्रधान संघ के अध्यक्ष ने लालचंद यादव ने ब्लाक से आए डिलवरी में प्रसूता को कोई सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की। प्राथमिक विद्यालय कोतवालपुर में ग्राम शिक्षानिधि में एक वर्ष से पैसा नहीं जा रहा है। एएनएम शीताल चौकिया पर बीडीसी सदस्य राहुल त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि वह समय पर नहीं आती हैं और महिलाओं बच्चों को टीकाकरण समय पर नहीं होता। लोगों ने मांग किया कि लिपिक सुशील श्रीवास्तव को तत्काल हटाया जाए। कहा कि बच्चों के खाने के लिए जो पंजीरी आती है आंगनबाड़ी कार्यकत्री उसे बेच देती हैं। डीडीओ ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। एक जून से बनने वाले स्मार्ट कार्ड के बारे में बताया। कहा कि वह किसी के दबाव में काम न करें। बैठक में महेंद्र यादव, ममता सरकार, सुनील कुमार, सतीश चंद्र मौर्या, लालचंद्र यादव, अजय शर्मा, गनपत यादव, रमाशंकर यादव, मौ. जैद, संदीप साहू, शोभावती देवी, इंदू यादव, सुखराम बिंद, हीरालाल यादव, जगदेई मौर्या, विनोद यादव, राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। बैठक के अंत में उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।