मल्हनीबाजार/करंजकला। सरायख्वाजा के गिरधरपुर गांव में करेंट से संविदा पर तैनात लाइनमैन की मौत पर बवाल हो गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कुत्तूपुर तिराहे पर शव रख कर जौनपुर-शाहगंज मार्ग जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मृतक की पत्नी को नौकरी और शट डाउन के दौरान बिजली चालू करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस, प्रशासन के आश्वासन पर करीब साढ़े तीन घंटे बाद लोग रास्ते से हटे। एसडीओ और एक लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सिरकोनी निवासी विक्की सेठ गिरधरपुर में नया मकान बनवा रहे हैं। विक्की को मकान में पानी वाला पंप लगवाना था। बिजली का कनेक्शन जोड़ने के लिए मंगलवार को विक्की ने सरायख्वाजा के घनघनुआ निवासी विजय प्रकाश सोनकर (35) को बुलाया था। विजय एक सरकारी और एक प्राइवेट लाइनमैन को साथ लेकर सुबह करीब 8.30 बजे विक्की के घर पहुंचा। पावर हाउस से शट डाउन लेकर कनेक्शन जोड़ने के लिए विजय पोल पर चढ़ा जबकि उसके दोनों साथी नीचे ही खड़े थे। विजय ने जैसे ही कनेक्शन जोड़ना चाहा विद्युत आपूर्ति चालू हो गई। करेंट का तेज झटका लगने से वह नीचे गिर पड़ा। यह देख उसके दोनों साथी भाग निकले। जानकारी होने आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। बगल का गांव होने के नाते विजय के परिजनों को भी तुरंत खबर मिल गई। आननफानन में विजय को कुत्तूपुर तिराहा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। विजय की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कुत्तूपुर तिराहे पर शव रख कर जौनपुर-शाहगंज मार्ग जाम कर दिया। सड़क के बीचोबीच चारपाई पर शव रख कर दोनों तरफ बाइक और साइकिल खड़ी कर दी। चक्काजाम की जानकारी होने पर सरायख्वाजा थानेदार रवींद्र श्रीवास्तव, पूर्वांचल चौकी इंचार्ज वीएन त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई कुछ सुनने को राजी नहीं था। गुस्साए लोग मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने और शट डाउन के दौरान आपूर्ति चालू करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कुछ देर में सीओ सदर बृजमेाहन सिंह, एसडीएम सदर शारदा प्रसाद यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने और मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर करीब साढ़े तीन घंटे बाद शव पुलिस को सौंप कर लोग रास्ते से हटे। थानाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि संविदा पर विजय की ड्यूटी मार्च में ही खत्म हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर एसडीओ और एक लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।