केराकत/मल्हनीबाजार। सरकी गांव में अंडा कारोबारी राधे प्रजापति के घर सेंध लगा कर चोर आभूषण, नकदी और एक ट्रे अंडा उठा ले गए। टूटी हुई अटैची घर से कुछ दूर फेंकी पाई गई। उधर, खेतासराय के सीधा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की आलमारी तोड़ चोर बर्तन उठा ले गए। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
राधे प्रजापति अंडे के थोक विक्रेता हैं। सोमवार रात वे परिवार समेत घर के बरामदे मेें सोए थे। देर रात पिछले हिस्से में सेंध लगा कर चोर अंदर दाखिल हो गए। दो कमरों का ताला चटका कर एक अटैची, अंडे की एक ट्रे लेकर भाग निकले। मंगलवार सुबह परिवारवालों को चोरी की जानकारी हुई। दोनों कमरों में रखा सामान अस्त-व्यस्त था और एक अटैची, एक ट्रे अंडा गायब था। खोजबीन शुरू हुई तो घर से कुछ दूर खेत के पास टूटी हुई अटैची पाई गई। अटैची में पुराने कपड़े छोड़ दिए गए थे। सूचना मिलने पर कोतवाली से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राधे प्रजापति ने पुलिस को बताया कि अटैची में सोने की दो चेन, एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक करधनी, चार जोड़ा पायल और तीन हजार रुपये रखे थे। अंडा कारोबारी ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। उधर, खेतासराय के सीधा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक कमरे ताला तोड़ चोर मध्याह्न भोजन का बर्तन उठा ले गए। आलमारी तोड़ कर उसमें रखे जरूरी कागजात भी फाड़ डाले। सुबह विद्यालय के पास बच्चे खेलने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। ग्रामीणों के मुताबिक विद्यालय की स्थिति देख कर ऐसा लग रहा था कि बर्तन निकालने के बाद चोरों ने यहीं खाना बनाया। खाने के बाद बर्तन लेकर चंपत हो गए। विद्यालय के पास राख भी पड़ी थी और पका भोजन भी गिरा था। ग्राम प्रधान जब्बार अहमद ने थाने पर सूचना दे दी है।