डोभी। चंदवक पुलिस ने मंगलवार को बीडीसी सदस्य सुजीत सिंह कछवन समेत सात लोगों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। देर शाम एसडीएम कोर्ट से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। सुजीत ने आरोप लगाया कि थानेदार दूसरे पक्ष के दबाव में एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं। ब्लाक में असलहाधारी दिनभर घूमते रहे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
थानेदार सुनील दत्त दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि चार स्कार्पियो गाड़ी में सवार कुछ लोग क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धमका रहे हैं। पीछा कर कर्रा कालेज के आगे गाडि़यों के काफिले को रोका गया। पुलिस की घेराबंदी के बावजूद दो गाडि़यों पर सवार चार लोग भाग निकले। दो गाडि़यों में सवार बीडीसी सुजीत सिंह कछवन, विंध्याचल थाने के महुली निवासी विनोद कुमार सिंह, चंदवक थाने के कुसमी निवासी राकेश कुमार सिंह, बोडसर निवासी बृजेश सिंह, कोइलारी निवासी अमित सिंह, सिकरारा थाने के राम नगर निवासी संतोष सिंह, जलालपुर निवासी संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया। सभी का धारा 151 में चालान कर दिया गया। शाम को एसडीएम कोर्ट से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। थानेदार का यह भी कहना है कि शिकायत मिली थी कि ब्लाक प्रमुख केडी सिंह के कुछ समर्थक असलहा लेकर ब्लाक परिसर में जमा है। इस सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो यहां मौजूद लोग भाग निकले। ब्लाक से हरदोई जिले के अहिरौली निवासी उमेश मिश्रा को रायफल संग पकड़ा गया है। उमेश की रायफल थाने में जमा करा ली गई है तथा शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है। सुजीत ने पुलिस पर दबाव में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। वहीं केडी सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी।