डोभी। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की जंग तेज हो गई है। बुधवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय में 73 बीडीसी सदस्य फिर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुछ सदस्य प्रमुख के प्रति विश्वास जताएंगे तो कुछ सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के सामने हस्ताक्षर करेगे। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ब्लाक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह उर्फ केडी तथा बीडीसी सुजीत सिंह कछवन ने बीडीसी सदस्यों की घेराबंदी तेज कर दी है। दोपहर में पुलिस ने सुजीत की दो गाडि़यां पकड़ी और सात लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान भी कर दिया। पुलिस ने ब्लाक परिसर से केडी के सुरक्षा गार्ड को भी शांतिभंग की आशंका में पकड़ा और रायफल थाने में जमा करा ली। दोनों बाहुबलियों के बीच कुर्सी की जंग देखने लायक होगी। पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों की नजर डोभी ब्लाक की हर गतिविधि पर है।
गौरतलब है कि डोभी ब्लाक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह उर्फ केडी के खिलाफ 23 मई बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। अविश्वास प्रस्ताव की तिथि तय होने के साथ ही दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई है। दोनों क्षत्रपों ने बीडीसी सदस्यों को लामबंद करने की कोशिश में आखिरी तीर चला दिया है। दिनभर बीडीसी सदस्यों से मेलजोल जारी रहा। बीडीसी सदस्य भी मुसीबत में है। तय नहीं कर पा रहे हैं किसके पक्ष में जाएं। केडी और सुजीत दोनों किसी के कम नहीं है। पिछले पंद्रह दिनों से दावतों का दौर जारी है। बीडीसी सदस्य भी सौदेबाजी में जुटे हुए हैं। हालांकि ऐसे सदस्यों की संख्या कम ही बताई जा रही है। गाडि़यों के काफिले निकल रहे हैं तो इलाके में दहशत भी देखी जा रही है। चंदवक पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। शांतिभंग की आशंका में कई चक्र कार्रवाई हो चुकी है। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने कहा है कि बुधवार को ब्लाक में केवल मतदाताओं को ही घुसने दिया जाएगा। किसी बाहरी अथवा अन्य व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं होगी। पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।