बक्शा। हैदरपुर बाजार स्थित देशी शराब की दुकान में शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने सेल्समैन पर तमंचे की मुठिया से हमला कर दिया। हवाई फायर करने के बाद कैश बाक्स में रखे 17 हजार रुपये लूट कर भाग निकले। खबर मिलने पर सीओ सदर और थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भुक्तभोगी का बयान लिया। सेल्समैन की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हैदरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह की हैदरपुर बाजार में देशी शराब की दुकान है। महराजगंज के गौराकला निवासी मनोज सिंह उर्फ पप्पू (35) दुकान पर सेल्समैन हैं। रविवार रात करीब 10 बजे दो बाइक से पहुंचे तीन लोगों ने मनोज से दो बोतल शराब मांगी। एक युवक बोतल लेकर दुकान के अंदर घुस आया और वहीं बैठ कर पीने लगा। सेल्समैन ने बाहर जाकर शराब पीने को कहा तो वह उलझ गया। मनोज का कालर पकड़ कर बाहर मौजूद अपने दो साथियों को बुला लिया। तीनों ने पहले तो मनोज को कई थप्पड़ जड़े फिर एक ने तमंचे की मुठिया से उसे पीटना शुरू कर दिया। कैश बाक्स में रखे रुपये निकाल हवाई फायर कर तीनों तेजी बाजार चौराहे की तरफ भाग निकले। सेल्समैन के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुट गए। घटना की सूचना पाकर प्रमोद सिंह भी मौके पर पहुंच गए। प्रमोद ने थाने फोन कर मामले की जानकारी दी। सीओ सदर बृजमोहन सिंह, थानाध्यक्ष आलमगीर हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और सेल्समैन से पूछताछ की। मनोज ने पुलिस को बताया कि कैश बाक्स में 17 हजार रुपये थे। मौके पर जुटे आस-पास के लोगों का कहना था कि बाइकसवारों के साथ बोलेरो से भी कुछ लोग थे। बाइकसवार तेजी बाजार और बोलेरो सवार महराजगंज की तरफ भागे।