जौनपुर। कटघरा स्थित आशियाना कालोनी में रविवार रात अधिवक्ता चंद्र मोहन उपाध्याय के घर से चोर करीब एक डेढ़ लाख के आभूषण और 50 हजार रुपये उठा ले गए। घर में अकेले मौजूद अधिवक्ता पुत्र को एक कमरे में बंद कर बड़े इत्मिनान से चोरों ने तीन आलमारियां तोड़ डाली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक छानबीन की।
चंद्र मोहन उपाध्याय दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। रविवार को वह परिवार समेत विंध्याचल दर्शन करने गए थे। जबकि उनका एक पुत्र गौरव उपाध्याय घर पर ही था। रात में अधिवक्ता और परिवार के अन्य लोग विंध्याचल में ही एक रिश्तेदार के घर रुक गए। देर रात अधिवक्ता के मकान के बाहरी हिस्से में लगी खिड़की की जाली और छड़ काट कर चोर अंदर दाखिल हो गए। जिस कमरे में गौरव सो रहा था उसका दरवाजा बाहर से बंद कर बड़े इत्मिनान से पूरा घर खंगाला। सभी कमरों के ताले चटका कर तीन आलमारियां तोड़ डाली। आलमारियों में रखी सोने की दो चेन, चार कंगन, एक झुमका, एक पायल, एक करधन, 70 चांदी के सिक्के और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सोमवार सुबह गौरव सो कर उठा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। किसी तरह आवाज लगा कर उसने पड़ोसियों को बुलाया। टूटी खिड़की के रास्ते ही लोग अंदर घुसे और दरवाजा खोल कर गौरव को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक छानबीन की। गौरव ने पुलिस को बताया कि 14 जून को उसकी बहन का बरछा जाना है। शादी के लिए इकट्ठा किए गए जेवरात भी चोर उठा ले गए।