जौनपुर। आईजी जोन बृजभूषण हाल के दिनों में हुई लूट की घटनाओं पर काफी खफा हैं। पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने कहा कि लूट के साथ कुछ संदिग्ध महिलाओं ने भी वारदातें की हैं। पुलिस को पंद्रह दिन में अपराधियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। अपराधी के मन में भय और जनता के मन में पुलिस पर विश्वास को प्राथमिकता दी जाएगी। शराब सहित अन्य ठेकेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। गांवों को एबीसी कैटेग्री में बांटकर अपराधियों को चिह्नित करने के भी आदेश पुलिस को दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि रास्ते में जलालपुर थाने की व्यवस्था देखी है। यहां पुलिस सक्रिय दिखी। अपराध रजिस्टर में पाया कि शिकायतों का समय पर निस्तारण हो रहा है और शिकायतकर्ता को रसीद दी जा रही है। पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि एनसीआर दर्ज होने के 24 घंटे में मामले की जांच हो जानी चाहिए। घटनाओं का इंतजार न करें। छोटी मोटी घटनाओं को टाले नहीं। कोर्ट में लंबित मामलों में कोई विवाद हो तो राजस्व अधिकारियों के सहयोग से कार्यवाही करें। सिपाहियों की बीट बनाने तथा गांवों के भ्रमण पर जोर दिया जाएगा। सिपाही अपनी बीट से लौटने के बाद थानेदार को रिपोर्ट करें और थानेदार सूचना की गंभीरता के आधार पर कार्रवाई करें। पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि जेल से छूटने वाले अपराधियों पर नजर रखी जाए। कंट्रोल के 100 नंबर पर काल करने वालों की शिकायत संख्या दर्ज की जाएगी। कहा कि जनपद में भूमि विवाद अधिक हैं। पुलिस अधिकारी जनसहयोग से शराब आदि ठेकेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। प्रत्येक दिन शाम को थानाध्यक्ष क्षेत्र का भ्रमण करें। संदिग्धों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। आईजी जोन पत्रकारों से बात कर निकले तो बाहर मडि़याहूं के डेलारपुर निवासी सुभाष चंद्र प्रजापति ने जमीन विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। आईजी ने प्रार्थना पत्र देखा और कोतवाली प्रभारी मडि़याहूं को बुलाया लेकिन कोतवाल उपस्थित नहीं थे। उन्होंने एसपी को मामले को तुरंत दिखवाने का आदेश दिया।