शाहगंज। नगर के मुख्य मार्ग स्थित लोहा मंडी में सोमवार को एक ट्रक से पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद की स्कार्पियो को धक्का लग गया। तैश में आए स्कार्पियो में बैठे लोगों ने ट्रक रुकवा ली। मुआवजे को लेकर काफी देर तक स्कार्पियो सवारों और ट्रक चालक में तकझक हुई। दो हजार मुआवजा लेने के बाद ट्रक छोड़ी गई। बवाल के चलते जौनपुर-शाहगंज मार्ग करीब घंटेभर तक जाम रहा। बताया जाता है कि स्कार्पियों में पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद सवार थे।
पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद दिन में करीब 11 बजे अपनी स्कार्पियो से जौनपुर की तरफ जा रहे थे। अभी वह लोहा मंडी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक का पिछला हिस्सा स्कार्पियो से सट गया। जिससे स्कार्पियो में खरोंच आ गई। गाड़ी पर सवार लोगों ने फौरन ट्रक रुकवा ली। स्कार्पियो में हुए नुकसान के लिए चालक से भरपाई करने को कहा। पूर्व मंत्री ने चालक से कहा कि दो हजार रुपया मुआवजा देने पर ही आगे जाने देंगे। पहले तो ट्रक चालक मुआवजा देने को राजी नहीं हुआ। इसे लेकर नोकझोंक शुरू हो गई। हंगामा होता देख आस-पास के लोग भी पहुंच गए। ट्रक चालक ने मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी। ट्रक मालिक के कहने पर चालक ने दो हजार रुपये दिए। तब जाकर ट्रक लेकर चालक वहां से रवाना हो सका। हंगामे के दौरान मुख्य मार्ग के बीचोबीच दोनो गाडि़यां खड़ी होने से करीब एक घंटे तक जौनपुर-शाहगंज मार्ग जाम रहा।