जलालपुर। स्कूल के प्रबंधकीय विवाद में थौर गांव में अंतत: चौथी हत्या हो गई। दो दिन पहले बदमाशों की गोली से घायल राम प्रवेश मिश्र (28) की बनारस में उपचार के दौरान मौत हो गई। अब तक स्कूल के प्रबंधकीय विवाद में दोनों पक्षों से तीन हत्या हो चुकी है। राम प्रवेश की मौत के बाद एक ही विवाद में चार जाने चली गई। जिले का यह इकलौता स्कूल है। जहां प्रबंधकीय विवाद में हुए खून खराबे में चार जाने चली गईं।
राम प्रवेश को शनिवार को हरि नारायण संस्कृत महाविद्यालय जगापुर के पास गोली मार दी गई थी। घटना उस वक्त हुई थी जब युवक शास्त्री की परीक्षा दे रही अपनी पत्नी अर्चना को स्कूल से वापस लाने जा रहा था। इस मामले में दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था। गोलीकांड को दयानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थौर के प्रबंधकीय विवाद बताया जा रहा है। एसपी आकाश कुलहरी ने भी कहा था कि स्कूल के मैनेजमेंट विवाद में ही गोली मारी गई। एक वर्ष पहले इसी प्रबंधकीय विवाद में राम प्रवेश के पिता शंभू दत्त मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पिता की हत्या का मुकदमा राम प्रवेश ने ही दर्ज कराया था और मुकदमे का मुख्य गवाह भी था। इसके पूर्व भी विद्यालय के प्रबंधकीय विवाद में एक प्रबंधक और एक परिचारक की हत्या हो चुकी है। शनिवार को इसी प्रबंधकीय विवाद में ही राम प्रवेश पर कातिलाना हमला हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। नामजद आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस की छापेमारी भी जारी है, लेकिन हत्यारोपियों का कुछ पता नहीं चला। राम प्रवेश की मौत के बाद गांव में तनाव जैसे हालात हैं।