जलालपुर। वाराणसी-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सई नदी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बालू लदा ट्रक करीब 60 फीट गहराई में जा गिरा। ट्रक के नीचे दबने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक को गंभीर रूप से चोट आई है। क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकाला जा सका। दुर्घटना के चलते हाईवे आधा घंटा जाम रहा।
सोमवार भोर में करीब चार बजे वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहा बालू लदा ट्रक सई नदी पुल पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया। चालक जब तक स्थिति पर काबू कर पाता लहराते हुए ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ करीब 60 फीट गहराई में जा गिरा। ट्रक के नीचे दबने से खलासी आजमगढ़ के चांदी गांव मुबारकपुर निवासी अनिल यादव (32) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक वाराणसी के नारायणपुर निवासी मनोज यादव (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद रास्ते से गुजर रहे कोबरा टीम के जवान हरिओम और विनोद की नजर टूटी रेलिंग पर पड़ी। दोनों ने नीचे झांका तो नदी के बगल में गिरे ट्रक को देख थाने में फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह चालक और खलासी को बाहर निकाला। गंभीर रूप से जख्मी चालक को जिला अस्पताल पहुंचा कर शव कब्जे में ले लिया। क्रेन आने के बाद ट्रक बाहर निकाले जाने का प्रयास शुरू हुआ। काफी देर तक पुल पर खड़े क्रेन से ट्रक को खींचा गया लेकिन सफलता न मिलने पर बगल के रास्ते से क्रेन नीचे ले जाकर ट्रक को वहां से हटाया गया। दुर्घटना के चलते आधे घंटे तक जौनपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा।