जौनपुर। आदर्श वेलफेयर शिक्षामित्र एसोसिएशन ने बधाई का नया तरीका निकाला। कलेक्ट्रेट में धरना स्थल पर जमा होकर मुख्यमंत्री को बधाई दी और लगे हाथ सुविधाएं मुहैया कराने की मांग भी की। शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को बधाई पत्र के साथ मांग पत्र भी जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा। इससे पहले कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली।
शिक्षामित्रों ने पहली जुलाई से पेरोल पर लेने की मांग उठाई। साथ ही कार्यरत शिक्षामित्रों को शिक्षक के स्थायी पदों पर समायोजित करने का भी मुद्दा उठाया। शिक्षामित्रों के मानदेय अथवा वेतन भुगतान की सुविधा सीधे शिक्षामित्रों के बैंक खाते में कराने की मांग की। तीन प्रमुख मांगों के साथ शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री से युवाओं को काफी उम्मीदें हैं। इसी उम्मीद के साथ शिक्षामित्र उनके आदेश का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि चुनाव के दौरान किए गए वायदों पर जल्दी से जल्दी अमल शुरू हो जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश मिश्र, जिला मंत्री कमलाकर द्विवेदी, नन्हे लाल, महिला अध्यक्ष मंजू सिंह, आशीष श्रीवास्तव, राकेश यादव, श्याम बहादुर यादव, दिलीप सिंह, दुर्गेश सिंह, राम इकबाल यादव, लाल बहादुर यादव, छोटे लाल, अरविंद सिंह, सजल यादव, दिनेश गौतम, प्रमोद यादव, राजेंद्र मिश्र, उपेंद्र उपाध्याय अच्छे लाल, आनंद तिवारी, संतोष शर्मा, मो. अब्बास, अजय सिंह, यशवंत यादव, अजय यादव, पूनम सिंह, निधि श्रीवास्तव, कुसुम मिश्र, पूजा पांडेय, मुधरिया, धर्मराज यादव, मनोज गौड़, अरविंद त्रिपाठी, आशीष उपाध्याय, दीप शिखा सिंह, संतोष यादव, रीजव सिंह, संतोष सिंह, बलमेंद्र यादव, राजनाथ सिंह, लालजीत सिंह आदि उपस्थित थे।