जौनपुर। अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल और राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल का सोमवार को सरदार पटेल सेवा संस्थान मतापुर में स्वागत किया गया। इस दौरान महासचिव विधायक अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव से पहले कार्यकर्ता संगठन की ढांचे को पूरी तरह से ठीक कर लें। जन समस्याओं को प्राथमिकता से लेकर सहयोग के लिए काम करें। ग्रामीण इलाकों में किसानों की समस्या, गेहूं क्रय केंद्र की स्थापना और बिजली पानी को लेकर संगठन के लोग काम करें। उन्हाेंने कहा कि हर ब्लाक में अतिरिक्त क्रय केंद्र खोला जाए ताकि किसान गेहूं की बिक्री आसानी से कर सकें। कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में किसानों की समस्या पर विशेष नजर रखें। प्रदेश में करीब साढ़े चार लाख आशा बहुओं को पारिश्रमिक नहीं मिला है उनकी समस्या को लेकर कार्यकर्ता आगे आए। उन्हाेंने कहा कि एनसीसी कैडेटों को सरकारी नौकरी में पांच फीसदी आरक्षण दिया जाए। इस मौके पर जगदीश सिंह पटेल, विवेक सिंह, बाबू राम पटेल, सुनील, रमेश, महेंद्र, भैयालाल, रामसिंगार, हरिप्रसाद, शोभनाथ, राजकुमार, संदीप ने दोनों नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन सरोज श्रीवास्तव ने किया।