जौनपुर। सदानंद सरस्वती शिशु मंदिर नखास के परीक्षाफल वितरण के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि शिक्षा से बच्चों में संस्कार आता है। बच्चे विकास की तरफ उन्मुख होते हैं। पढ़ा लिखा और जागरूक व्यक्ति ही राष्ट्र चिंतन करता है। छात्रों को शिक्षित करने के साथ उन्हें जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी होती है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। युवा वाहिनी भारत के जिलाध्यक्ष विकास सिंह व मोहम्मद नसीम ने शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ठ अतिथि महंथ अवधेश ने कहा कि छात्रों में ऊर्जा की कमी नहीं होती उसका सही दिशा में उपयोग करने की जरूरत है। बच्चों के विकास से ही विकसित देश की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रयाग संभाग के निरीक्षक सुद्रेंधर द्विवेदी ने कहा कि छात्रों को हर संभव गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जानी चाहिए। प्रबंधक मानिक चंद सेठ ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय कराया। इस मौकेपर शिवमूर्ति सोनी, प्रमोद कुमार दुबे, हर्षित. विशाल, रवि, सतीश राजन, कृ ष्णा, जय किशन, आकाश, राहुल, शैलेंद्र, विवेक कुमार, आदि मौजूद थे। संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र व लोकगीत कलाकार अभिषेक मयंक ने किया।