मडि़याहूं। विद्युत उपकेंद्र पर आए दिन हो रही दबंगई से कस्बे के लोग परेशान हैं। आए दिन यहां जबरदस्ती बिजली बंद करा दी जा रही है। रविवार को भी दबंगों ने स्थानीय उपकेंद्र की आपूर्ति बंद करा दी। लेकिन कस्बावासियों के विरोध के बाद उपकेंद्र से भागने को विवश हो गए।
बताया जा रहा है कि रात में कुछ लोग मडि़याहूं विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और यह कहकर कि उनके घर की बिजली खराब है। इस नाते पूरे कस्बे की बिजली बंद होनी चाहिए। उपकेंद्र पर मौजूद लाइनमैन को धमकाया और बिजली आपूर्ति बंद करा दी। उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी ने दबंगों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन दबंगई पर उतारू लोग नहीं माने। नतीजतन पूरे उपकेंद्र की आपूर्ति ठप कर दी गई। जब पूरा कस्बा अंधेरे में डूब गया तो रात में कस्बे से भी काफी संख्या में लोग पहुंच गए। यहां जब कस्बे के लोग पहुंचे तो बिजली बंद कराने और दबंगई कर रहे लोग भाग निकले। बिजली बंद होने का कारण पूछा तो लाइन मैन ने बताया कि कुछ लोग आए थे और जबरदस्ती बिजली बंद करा गए हैं। यह लोग कह रहे थे कि उनके घर की बिजली खराब है। इस नाते पूरे उपकेंद्र से सप्लाई नहीं होनी चाहिए। व्यापारी नेता अताउल्ला खां, सुभाष चंद्र साहू, ईशा फारुकी ने स्थानीय प्रशासन से रात में उपकेंद्र पर सिपाही तैनात करने की मांग की है। व्यापारी नेताओं का कहना है कि एक तो बिजली आपूर्ति होती नहीं ऊपर से ऐसे जबरदस्ती बंद कराई जाती रहेगी तो उपलब्ध बिजली भी नहीं मिल पाएगी।