मडि़याहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेउर गांव में मारपीट के दौरान घायल वंशराज सरोज (65) की मौत हो गई। शनिवार देर रात परिवार के लोग शव लेकर थाने पहुंच गए। यहां आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से वंशराज की जमीन का बैनामा करा लिया। सात मई को कब्जा करने भी पहुंच गए। कब्जे का विरोध करने पर वंशराज को पीटा गया था। वंशराज को सात मई से ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां हालत गंभीर होने पर शनिवार को बनारस रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही वंशराज की मौत हो गई। वंशराज के बेटे कमलेश की तहरीर पर पुलिस ने नन्हें सरोज, बुझारत तथा मुन्ना के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया था। शनिवार देर रात थाने पहुंचे परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज ही नहीं किया। रात में कमलेश की दूसरी तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव कब्जे में ले लिया।