महावीर कानवेंट स्कूल नखास में आयोजित समर कैंप में छात्रों को शिक्षा के साथ विभिन्न खेलों के प्रति जागरूक किया गया। कैंप में छात्रों ने दिनभर मौज मस्ती की। पेंटिंग के अलावा नृत्य और संगीत का भी आनंद उठाया। विद्यालय परिसर में आयोजित समर कैंप में दिन भर चहल पहल का माहौल रहा। आर्ट प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
स्कू ल के बच्चों ने ताइक्वांडो (मार्शल आर्ट), नृत्य, संगीत, आर्ट पेंटिंग आदि में हिस्सा लिया। 16 से 19 मई तक चले कैं प में छात्रों को माडलिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्टोरी टेलिंग, एरोबिक्स, कंप्यूटर ग्राफिक्स आदि की जानकारी दी गई। आर्ट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया। नैन्सी जायसवाल को पहला स्थान मिला। नीलम निषाद को दूसरा और संजना निषाद को तीसरा स्थान मिला। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रबंधक अतुल कुमार गुप्त ने बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को सभी क्षेत्रों से परिचित कराना है। प्रधानाचार्य नरेंद्र उपाध्याय ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शिक्षक रेखा जायसवाल, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, सौफिया, राकेश यादव, धनपाल जायसवाल आदि मौजूद थे।