जौनपुर। सेवा समर्पण संस्थान की ओर से नगर के गौशाला परिसर में बनवासी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मं सामजित समरसता को बढ़ाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीडी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बनवासी सम्मान समारोह का आयोजन सामाजित समरसता को बल मिलेगा। बनवासी समुदाय के बच्चों की दशा सुधराने के लिए शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज के प्रबंधक सीडी सिंह ने कहा कि बनवासी समुदाय के बच्चों को वह अपने विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा देंगे। संरक्षक टीएन सिंह ने कहा कि उनके सुख दुख में बराबर की भागीदारी करने की जरूरत है। जिला उपाध्यक्ष श्यामल कांत ने कहा कि जरूरत पड़ने पर बनवासी समुदाय के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। सेवा समर्पण संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष व काशी के विभाग संचालक रमेश कुमार ने कहा कि बनवासी समुदाय आज भी कला कौशल के क्षेत्र मं अग्रणी बन सकता है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत भगवान राम एवं बनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक बाबा साहब देश पांडेय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में डा. आशुतोष उपाध्याय, राघवेंद्र कुमार सिंह, बहहन सुधा, श्याम मोहन अगावाल, कैलाश नाथ सिंह, कंचन मिश्रा, संध्या, संदीप, कैलाशनाथ ने विचार व्यक्त किया। सभी बहनों को साड़ी और पुरुषों को रामनाम का वस्त्र देकर सम्मानित किया। धर्मवीर मोदनवाल की ओर से प्रसाद वितरित कराया गया। इस मौकेपर हरेंद्र श्रीवास्तव, हरिश्चंद गुप्त, अरविंद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। अध्यक्षता शाहगंज के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल ने की। संचालन जिलामंत्री मानिकचंद सेठ ने किया।