बरईपार। वर्दी की धौंस दिखाकर दुकान में तोड़फोड़ करना एक सिपाही को भारी पड़ गया। मोबाइल चालू न होने की मामूली बात पर दोनाली बंदूक लेकर पहुंचे सिपाही, उसके दो बेटों और भाई ने एक कंप्यूटर, दो मोबाइल पटक कर तोड़ डाले। मौके पर जुटी भीड़ ने उपद्रव कर रहे सिपाही समेत अन्य को जमकर पीटा। हंगामे की खबर पर चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। कुछ देर में एसपी भी पहुंच गए। तोड़फोड़ कर रहे लोगों और दुकान संचालक को थाने ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
मछलीशहर के कान्हापुर निवासी संतोष यादव की सिकरारा थाने के बरईपार बाजार में मोबाइल की दुकान है। संतोष के मुताबिक 15 दिन पहले महराजगंज के हिलाली गांव निवासी छोटे लाल पुत्र शीतला प्रसाद ने उसकी दुकान से एक सिम खरीदा था। रविवार दिन में करीब 10 बजे छोटे लाल दुकान पर पहुंचा और कहा कि अभी तक मोबाइल चालू नहीं हुआ है। इस पर संतोष ने दो चार दिन में चालू हो जाने की बात कही। इसी पर दोनों में कहासुनी हो गई। उस वक्त छोटे लाल वहां से रवाना हो गया। करीब 3.30 बजे तीन बाइक से छोटे लाल समेत पांच लोग एक दोनाली बंदूक लिए दोबारा पहुुंचे और धड़धड़ाते हुए दुकान में घुस गए। वहां रखा एक कंप्यूटर, दो नए मोबाइल सेट पटक कर तोड़ डाले। ऐसा दुकान संचालक संतोष का कहना है। संतोष के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुट गए। उपद्रव कर रहे चार लोगों को भीड़ ने दबोच लिया जबकि एक भाग निकला। पकड़े गए लोगों को भीड़ ने लात, घूसों से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सिकरारा थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह, मडि़याहूं कोतवाल विजय बहादुर, मछलीशहर कोतवाली प्रभारी एमए खान, बक्शा थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह, पंवारा थानाध्यक्ष राम कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। भीड़ को हटा कर पिट रहे लोगों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो एक की जेब से अंबेडकर नगर जिले के भीटी थाने के सिपाही का परिचय पत्र मिला। जिस पर शीतला प्रसाद निवासी हिलाली महराजगंज लिखा हुआ था। उसके पास 25 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ में शीतला ने बताया कि छोटे लाल, गुड्डू उसके पुत्र और कुंवर साहब भाई हैं। तब तक एसपी आकाश कुलहरी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सिपाही, उसके बेटों, भाई और दुकान संचालक को सिकरारा थाने ले जाया गया। सिकरारा थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सिपाही शीतला प्रसाद, छोटे लाल, गुड्डू, कुंवर साहब और संतोष को थाने पर बैठाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।