जौनपुर। गर्मी की छुट्टी का लंबा इंतजार खत्म होते ही बच्चाें के चेहरे चहक उठे। सत्र के अंतिम दिन रिजल्ट पाने के साथ बच्चों में छुट्टी का भी जोश था। अच्छा नंबर देख बच्चे खुशी से उछल पड़े। अध्यापकों और अभिभावकों के चरण छू कर आशीर्वाद लिया।
प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में 20 मई से गर्मी की छुट्टी होती है। इस बार 20 मई को रविवार पड़ने के नाते 19 मई को ही रिजल्ट वितरित कर दिए गए। सुबह नहा, धोकर भगवान और बड़ों का आशीर्वाद लेकर बच्चे रिजल्ट लेने स्कूल पहुंचे। नंबर को लेकर सभी के मन में बेचैनी थी। जिनके नंबर अच्छे आए वे खुशी से उछल पड़े। दोस्तों को गले लगाकर झूम उठे। अध्यापकों के चरण छू कर आशीर्वाद लिया। गर्मी की छुट्टी को लेकर छात्र और भी उत्साहित रहे। किसी ने नाना-नानी के घर जाने की योजना बनाई तो किसी ने मम्मी-पापा के साथ पिकनिक स्पॉट पर जाने की। छुट्टी में तरह-तरह के खेल खेलने का प्लान भी बच्चों ने बनाया है। इनडोर गेम्स में बच्चे कैरम, लूडो, शतरंज तो आउटडोर गेम्स में क्रिकेट, बैडमिंटन, साइकिलिंग का मजा लेने की तैयारी है।