मल्हनीबाजार/खेतासराय। सरायख्वाजा के जपटापुर बाजार स्थित बड़उर मोड़ पर शनिवार रात दवा व्यवसायी के सेल्समैन और चालक को लूटने के मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक जीप चालक की भूमिका संदिग्ध लग रही है। वहीं एक पखवारे के भीतर लूट की दूसरी वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव का कहना है बड़उर मोड़ पर हुई लूट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लूट के मामले में चालक और सेल्समैन के बयान में अंतर है। चालक की भूमिका संदिग्ध लग रही है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
शाहगंज के दवा व्यवसायी शैलेश गुप्ता के सेल्समैन राज बहादुर यादव, चालक ईष्ट नारायण दवा देने के बाद बकाया वसूली कर जीप से वापस लौट रहे थे। बड़उर मोड़ पर बाइकसवार बदमाशों ने ओवरटेक कर जीप रुकवा ली थी। सेल्समैन और चालक को मारपीट कर बदमाशों ने एक लाख 18 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट लिया था। सेल्समैन राज बहादुर की तहरीर पर रात में ही पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एक पखवारे के भीतर असलहे के बल पर हुई लूट की दूसरी वारदात ने व्यापारियों को दहशत में डाल दिया है। 10 मई को देर शाम खेतासराय के सराफा व्यवसायी राजेश सोनी से वर्दमार पुलिया पर बदमाशों ने 50 हजार रुपये और करीब इतने ही मूल्य के आभूषण लूट लिए थे। घटना के वक्त राजेश जैगहां बाजार स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। अभी तक पुलिस को इस घटना में कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार रात दोबार हुई लूट की वारदात ने व्यापारियों की सुरक्षा पर सवार उठा दिए हैं। अंधेरा होने के बाद तगादा कर वापस लौटने में व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।