जौनपुर। शहर के जेसीज स्थित कृष्ण हार्ट केयर सेंटर में आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में दमा रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार सिंह (केके) ने मरीजों की जांच की। यहां कई मरीजों की व्राकोस्कोपी भी की गई। व्राकोस्कोपी की जांच से फेफड़े के कैंसर का पता लगाया गया।
वाराणसी के वरिष्ठ पल मोनो लाजिस्ट एवं व्राकोस्पोपिस्ट डा. वीके सिंह ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण, धूम्रपान तथा आटोमोबाइल के उत्सर्जन से निकलने वाली गैसे हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रही हैं। प्रदूषण के चलते श्वांस रोग के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। धीरे-धीरे फेफड़ों के कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। धूम्रपान से फेफड़ा कैंसर की संभावनाएं 20 गुना बढ़ जाती है। शिविर में 150 रोगियों की जांच की गई तथा कंप्यूटर से फेफड़ों की जांच की गई। चार मरीजों की व्राकोस्कोपी की गई। इस दौरान डा. एचडी सिंह, डा. कमर अब्बास, डा. आरए मौर्य, डा. आईडी सिंह, डा. अशोक पटेल, डा. इम्तियाज ने सहयोग दिया। संचालन डा. कमर अब्बास ने किया। डा. एचडी सिंह ने कहा कि श्वांस रोग के लिए फैली भ्रांतियों से सावधान रहने की जरूरत है। इसमें इनहेलर रोगियों के लिए वरदान साबित हुआ है।