मल्हनीबाजार। शहर के चौराहों से हटाए गए आटो चालकों ने रविवार को जौनपुर-मल्हनी रोड पर जमालपुर में चक्काजाम कर दिया। आटो चालकों ने यहां पुलिस और कोतवाली प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क पर आड़ा तिरछा आटो खड़ा कर देने से मल्हनी रोड जाम हो गया था। बाद में पहुंचे शिकारपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने लाठी चार्ज कर आटो चालकों को सड़क से हटाया।
शहर में लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस ने इन दिनों अभियान चला रखा है। चौराहों पर आम तौर पर आड़ा तिरछा आटो खड़ाकर देने से जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। पुलिस ने शहर के कई स्थानो पर आटो खड़ा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे आक्रोशित दर्जनभर आटो चालकों ने मल्हनी रोड पर रविवार को चक्काजाम कर दिया। आटो चालकों ने यहां तीखी नारेबाजी की। पुलसि प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। एक दर्जन आटो बीच सड़क पर खड़ा हो जाने से जाम जैसे हालत बन गए। जाम की सूचना पर शिकारपुर चौकी प्रभारी राजीव सिंह भी पहुंच गए। पहले तो समझाकर हटाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देखते ही आटो चालकों ने नारेबाजी तेज कर दी। आटो चालक कोतवाल पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे थे। जब आटो वाले सड़क से नहीं हटे तो पुलिस ने लाठियां उठाई। लाठी पटकते ही आटो चालक वाहन समेत चंपत हो गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि बेवजह जाम कर देने से राहगीरों को दिक्कत हो रही थी। समझाने के बाद भी कोई हटने को तैयार नहीं था। मजबूरन हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।