जलालपुर। हरि नारायण संस्कृत महाविद्यालय जगापुर के पास शनिवार को थौर निवासी राम प्रवेश मिश्रा को बाइकसवार तीन लोगों ने गोली मार दी। एक गोली राम प्रवेश के गले में लगी और दूसरी कान के पास। वारदात उस वक्त हुई जब राम प्रवेश शास्त्री की परीक्षा दे रही अपनी पत्नी को लेने जा रहा था। घायल को पीएचसी से वाराणसी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व प्रबंधकीय विवाद में हुई पिता की हत्या में राम प्रवेश मुख्य गवाह था।
पराऊगंज चौकी क्षेत्र के थौर गांव निवासी राम प्रवेश मिश्रा उर्फ बोड़र (28) की पत्नी अर्चना हरि नारायण संस्कृत महाविद्यालय जगापुर से शास्त्रीय द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही है। कालेज राम प्रवेश के घर से महज 500 मीटर दूर है। प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने पर दिन में करीब 10 बजे राम प्रवेश अर्चना को लेने पैदल कालेज जा रहा था। कालेज से कुछ ही दूर पहले सूनसान स्थान पर बाइकसवार तीन लोगों ने राम प्रवेश पर फायर झोंक दिया। एक गोली उसके गले में दाहिनी तरफ और दूसरी कान के पास लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइकसवार जिस तरफ से आए थे तेज रफ्तार में उधर ही भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुन परीक्षा देकर लौट रहे कालेज के छात्र दौड़ कर मौके पर पहुंचे।
राम प्रवेश के घर से घटनास्थल महज 500 मीटर दूर होने के नाते परिजनों को भी तुरंत घटना की जानकारी हो गई। खून से लथपथ राम प्रवेश को किसी तरह पराऊगंज बाजार लाया गया। सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रभाष्कर द्विवेदी फोर्स के साथ फौरन पराऊगंज बाजार पहुंचे और घायल को पीएचसी जलालपुर ले गए।
हालत नाजुक होने पर राम प्रवेश को सिंह मेडिकल रिसर्च सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 11 मई 2011 को दयानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थौर के प्रबंधकीय विवाद का कमिश्नरी वाराणसी से मुकदमा देख कर लौटते समय राम प्रवेश के पिता शंभू दत्त मिश्रा की घर से 500 मीटर दूर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में राम प्रवेश वादी और मुख्य गवाह है।
हत्याकांड के तीन आरोपी बलिष्ठ यादव पुत्र छोटे लाल, शिवानंद यादव, परमानंद यादव पुत्र राम बुझारत यादव इस समय जेल में हैं। आशंका जताई जा रही है कि प्रबंधकीय विवाद में ही राम प्रवेश पर जानलेवा हमला किया गया। राम प्रवेश के चचेरे भाई अरुण मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने धारा 307 के तहत दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जलालपुर। हरि नारायण संस्कृत महाविद्यालय जगापुर के पास शनिवार को थौर निवासी राम प्रवेश मिश्रा को बाइकसवार तीन लोगों ने गोली मार दी। एक गोली राम प्रवेश के गले में लगी और दूसरी कान के पास। वारदात उस वक्त हुई जब राम प्रवेश शास्त्री की परीक्षा दे रही अपनी पत्नी को लेने जा रहा था। घायल को पीएचसी से वाराणसी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व प्रबंधकीय विवाद में हुई पिता की हत्या में राम प्रवेश मुख्य गवाह था।
पराऊगंज चौकी क्षेत्र के थौर गांव निवासी राम प्रवेश मिश्रा उर्फ बोड़र (28) की पत्नी अर्चना हरि नारायण संस्कृत महाविद्यालय जगापुर से शास्त्रीय द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही है। कालेज राम प्रवेश के घर से महज 500 मीटर दूर है। प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने पर दिन में करीब 10 बजे राम प्रवेश अर्चना को लेने पैदल कालेज जा रहा था। कालेज से कुछ ही दूर पहले सूनसान स्थान पर बाइकसवार तीन लोगों ने राम प्रवेश पर फायर झोंक दिया। एक गोली उसके गले में दाहिनी तरफ और दूसरी कान के पास लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइकसवार जिस तरफ से आए थे तेज रफ्तार में उधर ही भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुन परीक्षा देकर लौट रहे कालेज के छात्र दौड़ कर मौके पर पहुंचे।
राम प्रवेश के घर से घटनास्थल महज 500 मीटर दूर होने के नाते परिजनों को भी तुरंत घटना की जानकारी हो गई। खून से लथपथ राम प्रवेश को किसी तरह पराऊगंज बाजार लाया गया। सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रभाष्कर द्विवेदी फोर्स के साथ फौरन पराऊगंज बाजार पहुंचे और घायल को पीएचसी जलालपुर ले गए।
हालत नाजुक होने पर राम प्रवेश को सिंह मेडिकल रिसर्च सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 11 मई 2011 को दयानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थौर के प्रबंधकीय विवाद का कमिश्नरी वाराणसी से मुकदमा देख कर लौटते समय राम प्रवेश के पिता शंभू दत्त मिश्रा की घर से 500 मीटर दूर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में राम प्रवेश वादी और मुख्य गवाह है।
हत्याकांड के तीन आरोपी बलिष्ठ यादव पुत्र छोटे लाल, शिवानंद यादव, परमानंद यादव पुत्र राम बुझारत यादव इस समय जेल में हैं। आशंका जताई जा रही है कि प्रबंधकीय विवाद में ही राम प्रवेश पर जानलेवा हमला किया गया। राम प्रवेश के चचेरे भाई अरुण मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने धारा 307 के तहत दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।