डोभी। थाना क्षेत्र के तरांव गांव में शुक्रवार देर शाम युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की मौत से दुखी था। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
तरांव निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ अनपरा सोनभद्र में रह कर फैक्ट्री में काम करता था। बीते 16 मई को युवक काम पर गया था और इसी दौरान उसकी पत्नी ने घर में फांसी लगा कर जान दे दी। युवक की पत्नी के पास एक सुसाइट नोट भी पड़ा था जिसमें आत्महत्या के लिए उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया था। पत्नी का दाह संस्कार कर शुक्रवार को युवक गांव लौट आया था। शाम पांच बजे उसने भी घर के एक कमरे में फांसी लगा ली। जानकारी होने पर आननफानन में परिजन उसे निजी चिकित्सालय ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को कोई सूचना दिए बगैर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।