जौनपुर। युवक के हाथ में बम बांध विस्फोट कर देने से उसके दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए है। युवक का कहना है कि उसे चलती बोलेरो से धकेल देने के बाद विस्फोट हुआ। युवक शनिवार भोर में जख्मी हालत में खुद ही पुलिस के पास पहुंचा और फिर जिला अस्पताल में भर्ती हो गया। चिकित्सकों का कहना है कि उसके दोनों हाथ की अंगुलियां उड़ गई है। युवक बहराइच के जरवल रोड थाने के दरौरा पट्टी निवासी है। फिलहाल वह बेहोशी की हालत में है। कोतवाली पुलिस ने बहराइच के जरवल रोड थानेदार से संपर्क किया है लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
आधी रात के बाद जिला अस्पताल पहुंचे बहराइच जिले के जरवल थाने के दरौरा पट्टी निवासी कमालुद्दीन (38) पुत्र इस्लाम की कहानी अजीबोगरीब है। कमालुद्दीन के अनुसार वह इन दिनों घर बनवा रहा है। शुक्रवार को खिड़की खरीदने के लिए वह लखनऊ गया था। डालीगंज पक्कापुल के पास एक बोलेरो मे सवार कुछ लोगों ने उसे आवाज दी। जब वह नजदीक गया तो बोलेरो में उसके गांव का मुनव्वर भी बैठा हुआ था। पक्कापुल पर ही एक व्यक्ति ने पीछे से धक्का मारा और उसे बोलेरो में भर लिया। कुछ दूर जाने के बाद मुनव्वर गाड़ी से उतर गया। रास्ते में उसे जबरन इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया गया। कमालुद्दीन का कहना है कि वह चलने फिरने की स्थिति में नहीं था लेकिन वह देख सुन और समझ जरूर रहा था। रात में ही उसे गाड़ी में लादकर लोग लखनऊ से निकल पड़े। गाड़ी में ही उसके दोनों हाथ में तंबाकू डिब्बा वाले बम बांध दिया गया। शहर में किसी डाट पुल के नीचे करीब चार बजे फेंक दिया गया। उसे इतना पता चला कि ऊपर से ट्रेन गुजरने वाला पुल और नीचे से रास्ता है। शहर के बाहरी छोर पर दो डाट पुल हैं। एक अहियापुर में तो दूसरा राजा साहब पोखरे के पास। कमालुद्दीन का कहना है कि पुल के पास लाइट जल रही थी और बगल में मंदिर भी दिखा। इस नाते अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे इन्हीं दोनों पुलो में से किसी पुल के नीचे फेंका गया होगा। फिलहाल वह लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल के सामने भंडारी पुलिस चौकी पहुंचा।
पुलिस चौकी पर कमालुद्दीन ने बताया कि उसका बयान दर्ज कर लिया जाए ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में रिकार्ड रहे। चौकी पर तैनात सिपाही ने कहा कि पहले सामने जिला अस्पताल में इलाज कराओ फिर बयान दर्ज करेंगे। लड़खड़ाता हुआ कमालुद्दीन भोर में 4.40 बजे जिला अस्पताल पहुंचा। यहां तुरंत उपचार किया गया। पूर्वाह्न के वक्त उसका आपरेशन हुआ। चिकित्सक के मुताबिक उसके दोनों हाथ की अंगुलिया विस्फोट से उड़ चुकी है। हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जानकारी होने पर सुबह कोतवाल संजय नाथ तिवारी भी अस्पताल पहुंचे। युवक ने पुलिस को भी यही कहानी बयां की। कोतवाल ने जरवलरोड पुलिस को फोन कर पूरी घटना बताई। साथ ही डिटेल मांगा। शाम को कोतवाल ने बताया कि फिलहाल जरवल रोड पुलिस ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया। घटना के दूसरे पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। युवक की हालत सामान्य होने पर फिर पूछताछ की जाएगी।