जौनपुर। एमएड का रिजल्ट घोषित कराने की मांग की मांग को लेकर छात्रों का प्रतिनिधि मंडल कुलपति प्रो. सुंदरलाल से मिलकर सत्र 2009-10 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कराए जाने की मांग की। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा हुए छह माह बीत चुका है इसके बाद भी अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया। कईबार छात्र विश्वविद्यालय से इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई। छात्र रिजल्ट के लिए आए दिन विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
शुक्रवार को टीडी कालेज जौनपुर, रामलखन सिंह पीजी कालेज चिरैयाकोट मऊ, राजहरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ के एमएड के दर्जनों छात्र विश्वविद्यालय पहुंच गए। छात्रों का कहना है कि उनकी परीक्षा नवंबर 2011 में हुई थी। अप्रैल में उनकी मौखिक परीक्षा भी करा दी गई। इसके बाद भी अभी तक उनका रिजल्ट लटका हुआ है। दाखिला लिए उन्हें दो वर्ष से अधिक समय बीच गया लेकिन अभी तक उन्हें रिजल्ट नहीं दिया गया। रिजल्ट नहीं मिलने के कारण छात्र न तो किसी फार्म भर पा रहा हैं और नहीं अलगी पढ़ाई के लिए कहीं दाखिला ले पा रहे हैं। छात्रों ने कुलपति से परीक्षा फल घोषित कराए जाने की मांग की। कुलपति ने छात्रों की समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर जाएगा। कुलपति से लिने गए छात्रों में अखिलेश यादव, अनिल कुमार यादव, रिीश राय, भोलानाथ मिश्र, प्रवीण कुमार यादव, चंद्रशेखर, वरुण कुमार, प्रतीक, राघवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।