मीरगंज। स्थानीय बाजार स्थित यूबीआई शाखा से शुक्रवार दोपहर दूसरे के खाते से रुपये निकालते एक किशोरी रंगेहाथ पकड़ ली गई। पहले निकाले गए 10 हजार रुपये लौटाने के बाद किशोरी को छोड़ा गया।
भिदुना गांव निवासी लालमनि की पुत्री गीता का यूबीआई में खाता है। गीता ने बीते दिनों शाखा प्रबंधक लालमनि से शिकायत की थी कि उसके खाते से रुपये गायब हो रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद प्रबंधक गीता के एकाउंट नंबर पर नजर रखे हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे पहुंची एक किशोरी ने गीता के एकाउंट से तीन हजार रुपये निकालने के लिए विड्राल भरा। इसी दौरान प्रबंधक ने उसे पकड़ लिया और गीता के परिजनों को खबर दी। गीता और उसके पिता भी बैंक पहुंच गए। गीता के पिता ने बैंक प्रबंधक को बताया कि फर्जी तरीके से रुपये निकालने वाली किशोरी उन्हीं के पड़ोस की है। पूछताछ में किशोरी ने स्वीकार किया कि इसके पहले उसने गीता का फर्जी हस्ताक्षर कर उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाले थे। किशोरी के परिजनों को भी बैंक बुलाया गया। गीता को 10 हजार लौटाने के बाद किशोरी और उसके परिजनों को छोड़ा गया।