जौनपुर। पीएनबी की कसेरी बाजार शाखा में गुरुवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। एक मानीटर, एक पीसी और काफी मात्रा में रद्दी कागज जलकर खाक हो गए। जबकि नोट शार्टिगिं मशीन आंशिक रूप से जल गई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने तक बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
पंजाब नेशनल बैंक की कसेरी बाजार शाखा शाही पुल से सटी है। नीचे के हिस्से में कपड़े की दुकानें हैं और प्रथम तल पर बैंक है। सुबह करीब साढ़े सात बजे बिजली आने पर शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से बैंक में आग लग गई। सभी खिड़की, दरवाजे बंद होने के नाते बैंक धुएं से भर गया। कुछ देर बाद नीचे खड़े लोगों ने रोशनदान से धुआं निकलता देखा तो शोर मचाया। मकान मालिक ने आग लगने की सूचना बैंक प्रबंधक अशोक कुमार को दी। बैंक प्रबंधक अशोक कुमार फौरन मौके पर पहुंचे और घने धुएं में बैंक के अंदर दाखिल हो गए। खिड़की, दरवाजे खोल कर जल रहे सामानों पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। तब तक बाजार के लोग, बैंक के कुछ कर्मचारी भी पहुंच गए और प्रबंधक को जबरदस्ती बाहर निकाला। दमकल की एक गाड़ी पहुंचने पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक एक मानीटर, एक पीसी, रद्दी कागज जल कर खाक हो चुका था। नोट छाटने वाली मशीन भी आंशिक रूप से जल गई। आग बुझने तक बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
जौनपुर। पीएनबी की कसेरी बाजार शाखा में गुरुवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। एक मानीटर, एक पीसी और काफी मात्रा में रद्दी कागज जलकर खाक हो गए। जबकि नोट शार्टिगिं मशीन आंशिक रूप से जल गई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने तक बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
पंजाब नेशनल बैंक की कसेरी बाजार शाखा शाही पुल से सटी है। नीचे के हिस्से में कपड़े की दुकानें हैं और प्रथम तल पर बैंक है। सुबह करीब साढ़े सात बजे बिजली आने पर शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से बैंक में आग लग गई। सभी खिड़की, दरवाजे बंद होने के नाते बैंक धुएं से भर गया। कुछ देर बाद नीचे खड़े लोगों ने रोशनदान से धुआं निकलता देखा तो शोर मचाया। मकान मालिक ने आग लगने की सूचना बैंक प्रबंधक अशोक कुमार को दी। बैंक प्रबंधक अशोक कुमार फौरन मौके पर पहुंचे और घने धुएं में बैंक के अंदर दाखिल हो गए। खिड़की, दरवाजे खोल कर जल रहे सामानों पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। तब तक बाजार के लोग, बैंक के कुछ कर्मचारी भी पहुंच गए और प्रबंधक को जबरदस्ती बाहर निकाला। दमकल की एक गाड़ी पहुंचने पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक एक मानीटर, एक पीसी, रद्दी कागज जल कर खाक हो चुका था। नोट छाटने वाली मशीन भी आंशिक रूप से जल गई। आग बुझने तक बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा।