जौनपुर। संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय की परीक्षाओं की वास्तव में हालत ठीक नहीं है। विवि के उड़ाका दल ने पहली पाली में दस छात्रों को रस्टीकेट किया। जय मंगल संस्कृत महाविद्यालय नरी खुन्सा केंद्र पर एक साथ दस छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। यहां पत्नी के स्थान पर पति परीक्षा दे रहा था तथा बहन की परीक्षा दे रहा भाई भी पकड़ा गया।
संपूर्णानंद संस्कृत विवि के उड़ाका दल संयोजक तथा पीआरओ प्रो. शशींद्र मिश्र की टीम ने जय मंगल डिग्री कालेज नरी खुन्सा केंद्र पर सुबह की पाली में जांच की। उड़ाका दल के पहुंचते ही भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। टीम ने भागदौड़ कर दस छात्रों को नकल सामग्री के साथ धरदबोचा। सभी दस छात्रों को रस्टीकेट कर दिया गया। इनमें से दो अपने-अपने घर के दूसरे महिला सदस्यों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। यही टीम समरथ शिक्षण संस्थान कुंवर ढेमा सिंगरामऊ केंद्र पर पहुंची। यहां परीक्षा समाप्त हो चुकी थी। कालेज की उपस्थिति पंजिका पर विकल्प छोड़े गए थे। पीआरओ डा. शशींद्र मिश्र ने बताया कि उपस्थिति पंजिका से लग रहा है कि उत्तर पुस्तिकाएं बाहर भेजे जाने के विकल्प रखे गए थे। फिलहाल कालेज में परीक्षा व्यवस्था चौपट पाई गई। विवि को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस टीम में प्रो. केदारनाथ मिश्रा, डा. विनय कुमार पांडेय तथा डा. परमात्मा दुबे शामिल थे।
जौनपुर। संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय की परीक्षाओं की वास्तव में हालत ठीक नहीं है। विवि के उड़ाका दल ने पहली पाली में दस छात्रों को रस्टीकेट किया। जय मंगल संस्कृत महाविद्यालय नरी खुन्सा केंद्र पर एक साथ दस छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। यहां पत्नी के स्थान पर पति परीक्षा दे रहा था तथा बहन की परीक्षा दे रहा भाई भी पकड़ा गया।
संपूर्णानंद संस्कृत विवि के उड़ाका दल संयोजक तथा पीआरओ प्रो. शशींद्र मिश्र की टीम ने जय मंगल डिग्री कालेज नरी खुन्सा केंद्र पर सुबह की पाली में जांच की। उड़ाका दल के पहुंचते ही भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। टीम ने भागदौड़ कर दस छात्रों को नकल सामग्री के साथ धरदबोचा। सभी दस छात्रों को रस्टीकेट कर दिया गया। इनमें से दो अपने-अपने घर के दूसरे महिला सदस्यों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। यही टीम समरथ शिक्षण संस्थान कुंवर ढेमा सिंगरामऊ केंद्र पर पहुंची। यहां परीक्षा समाप्त हो चुकी थी। कालेज की उपस्थिति पंजिका पर विकल्प छोड़े गए थे। पीआरओ डा. शशींद्र मिश्र ने बताया कि उपस्थिति पंजिका से लग रहा है कि उत्तर पुस्तिकाएं बाहर भेजे जाने के विकल्प रखे गए थे। फिलहाल कालेज में परीक्षा व्यवस्था चौपट पाई गई। विवि को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस टीम में प्रो. केदारनाथ मिश्रा, डा. विनय कुमार पांडेय तथा डा. परमात्मा दुबे शामिल थे।