जौनपुर। तिलकधारी विधि महाविद्यालय पीलीकोठी में प्रश्न पत्र उपलब्ध न होने पर एलएलएम द्वितीय वर्ष के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। गुरुवार को द्वितीय पाली में 20 छात्रों की परीक्षा होनी थी। निर्धारित समय पर छात्र कालेज पहुंच गए लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि प्रश्न पत्र ही नहीं आया तो छात्रों का सब्र जवाब दे गया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कालेज द्वारा यह कह कर छात्रों को शांत कराया गया कि कुछ देर में पेपर आ जाएगा। पहले तो छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन कालेज के विभागाध्यक्ष द्वारा समझाने के बाद तीन बजे से परीक्षा शुरू कराई गई।
गुरुवार को टीडी विधि कालेज पीलीकोठी में अपराह्न दो से पांच बजे तक एलएलएम द्वितीय वर्ष की परीक्षा होनी थी। परीक्षा के लिए छात्र निर्धारित समय से कालेज परिसर में पहुंच गए थे। उधर, कालेज का परीक्षा विभाग विश्वविद्यालय से पेपर आने का इंतजार कर रहा था। पेपर नहीं आने के कारण छात्रों को कापी भी नहीं दी गई। यह इंतजार हो रहा था कि पता नहीं पेपर आएगा भी या नहीं। बाद में यह तय हुआ कि पेपर आने के बाद ही परीक्षा शुरू कराई जाएगी। यदि पेपर नहीं आता है तो विश्वविद्यालय को सूचना देकर परीक्षा टाल दी जाएगी। इसी बीच विश्वविद्यालय से सूचना मिली कि पेपर भेजा जा रहा है। कालेज पर करीब 2.50 बजे पेपर पहुंचा। पेपर पहुंचने केबाद छात्र शांत हुए। निर्धारित समय से एक घंटे देर से परीक्षा शुरू कराई गई। कालेज के विभागाध्यक्ष डा. टीबी सिंह ने बताया कि परीक्षा एक घंटे देर से शुरू कराई गई। छात्रों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। तीन घंटे का पेपर होता है। छात्रों को उतना समय दिया गया। बता दें कि इससे पूर्व बुधवार को पाठ्यक्रम से बाहर से सवाल आने के कारण एलएलएम प्रथम वर्ष के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था।
जौनपुर। तिलकधारी विधि महाविद्यालय पीलीकोठी में प्रश्न पत्र उपलब्ध न होने पर एलएलएम द्वितीय वर्ष के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। गुरुवार को द्वितीय पाली में 20 छात्रों की परीक्षा होनी थी। निर्धारित समय पर छात्र कालेज पहुंच गए लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि प्रश्न पत्र ही नहीं आया तो छात्रों का सब्र जवाब दे गया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कालेज द्वारा यह कह कर छात्रों को शांत कराया गया कि कुछ देर में पेपर आ जाएगा। पहले तो छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन कालेज के विभागाध्यक्ष द्वारा समझाने के बाद तीन बजे से परीक्षा शुरू कराई गई।
गुरुवार को टीडी विधि कालेज पीलीकोठी में अपराह्न दो से पांच बजे तक एलएलएम द्वितीय वर्ष की परीक्षा होनी थी। परीक्षा के लिए छात्र निर्धारित समय से कालेज परिसर में पहुंच गए थे। उधर, कालेज का परीक्षा विभाग विश्वविद्यालय से पेपर आने का इंतजार कर रहा था। पेपर नहीं आने के कारण छात्रों को कापी भी नहीं दी गई। यह इंतजार हो रहा था कि पता नहीं पेपर आएगा भी या नहीं। बाद में यह तय हुआ कि पेपर आने के बाद ही परीक्षा शुरू कराई जाएगी। यदि पेपर नहीं आता है तो विश्वविद्यालय को सूचना देकर परीक्षा टाल दी जाएगी। इसी बीच विश्वविद्यालय से सूचना मिली कि पेपर भेजा जा रहा है। कालेज पर करीब 2.50 बजे पेपर पहुंचा। पेपर पहुंचने केबाद छात्र शांत हुए। निर्धारित समय से एक घंटे देर से परीक्षा शुरू कराई गई। कालेज के विभागाध्यक्ष डा. टीबी सिंह ने बताया कि परीक्षा एक घंटे देर से शुरू कराई गई। छात्रों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। तीन घंटे का पेपर होता है। छात्रों को उतना समय दिया गया। बता दें कि इससे पूर्व बुधवार को पाठ्यक्रम से बाहर से सवाल आने के कारण एलएलएम प्रथम वर्ष के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था।