{"_id":"63085","slug":"Jaunpur-63085-60","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेल्समैन बनकर लूट ले गए आभूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सेल्समैन बनकर लूट ले गए आभूषण
Jaunpur
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
केराकत। सेल्समैन बन घरेलू सामान या कास्मेटिक्स प्रोडक्ट लेकर कोई आपके दरवाजे पर दस्तक दे तो जरा सावधान हो जाइए। कम रेट या किसी स्कीम का झांसा देकर सेल्समैन के रूप में ठग आपको भारी चपत लगा सकते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ कस्बे के नालापार मोहल्ले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की बहू के साथ। सेल्समैन के रूप में दो युवकों ने गुरुवार को दिनदहाड़े महिला पर नशीला स्प्रे छिड़क करीब एक लाख के आभूषण लूट लिए।
कस्बे के नालापार मोहल्ले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व. बटुक प्रसाद गुप्त का मकान है। उनके पांच बेटे वीरेंद्र गुप्त, सतेंद्र गुप्त, नरेंद्र गुप्त, प्रदीप गुप्त और अजीत गुप्त का परिवार एकसाथ रहता है। सतेंद्र, नरेंद्र, अजीत की गोला वार्ड में विशाल स्वीट हाउस नाम से मिठाई की दुकान है। जबकि प्रदीप की केराकत चौराहे पर हार्ड वेयर और वीरेंद्र की पुराना चौराहे पर आभूषण की दुकान है। रोज की तरह 10 बजे तक घर के सभी पुरुष दुकान चले गए। छुट्टी होने के नाते बच्चे खेलने के लिए बाहर निकल गए। घर का काम निपटा कर महिलाएं भी अपने-अपने कमरे में चली गईं। इसी बीच दिन में करीब 11.30 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया तो नरेंद्र की पत्नी विमला दरवाजा खोलने पहुंची। विमला ने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े दो युवकों ने खुद को शैंपू की एक कंपनी का सेल्समैन बताया। कहा कि बाजार से कम रेट पर अच्छी क्वालिटी का शैंपू उनके पास है। विमला ने कहा कि उन्हें अभी शैंपू नहीं खरीदना है। युवकों ने विमला को अपनी बातों में उलझा लिया और इसी दौरान एक ने स्प्रे कर उस पर नशीली दवा छिड़क दी। विमला बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ी। घर में मौजूद महिलाओं को जरा सी भनक नहीं लगी कि दरवाजे पर क्या हो रहा है। गर्मी का दिन होने के नाते बाहर मोहल्ले के लोग भी अपने-अपने घरों में थे। करीब 15 मिनट बाद विमला को होश आया तो उसके गले से सोने की चेन, झाले और दो कंगन गायब थे। विमला ने शोर मचाया तो घर की अन्य महिलाएं भाग कर बाहर निकलीं। घर के पुरुषों को फोन कर घटना की जानकारी दी गई। कुछ लोग घर पहुंचे तो कुछ सीधे कोतवाली गए। कोतवाल शैलेंद्र सिंह, एसएसआई आरएन गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर भुक्तभोगी से पूछताछ की। विमला ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों की उम्र करीब 18 वर्ष के आस-पास थी। घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग भी जुट गए। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय पड़ोस के मोहल्ले में भी दो युवक सेल्समैन बन कर शैंपू बेच रहे थे। दोनों युवक अपनी हीरोहोंडा मोटरसाइकिल एक गली में खड़ा कर गले में बैग टांग कर घूम रहे थे। विमला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में लूटे गए आभूषण की कीमत करीब एक लाख बताई है।
केराकत। सेल्समैन बन घरेलू सामान या कास्मेटिक्स प्रोडक्ट लेकर कोई आपके दरवाजे पर दस्तक दे तो जरा सावधान हो जाइए। कम रेट या किसी स्कीम का झांसा देकर सेल्समैन के रूप में ठग आपको भारी चपत लगा सकते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ कस्बे के नालापार मोहल्ले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की बहू के साथ। सेल्समैन के रूप में दो युवकों ने गुरुवार को दिनदहाड़े महिला पर नशीला स्प्रे छिड़क करीब एक लाख के आभूषण लूट लिए।
कस्बे के नालापार मोहल्ले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व. बटुक प्रसाद गुप्त का मकान है। उनके पांच बेटे वीरेंद्र गुप्त, सतेंद्र गुप्त, नरेंद्र गुप्त, प्रदीप गुप्त और अजीत गुप्त का परिवार एकसाथ रहता है। सतेंद्र, नरेंद्र, अजीत की गोला वार्ड में विशाल स्वीट हाउस नाम से मिठाई की दुकान है। जबकि प्रदीप की केराकत चौराहे पर हार्ड वेयर और वीरेंद्र की पुराना चौराहे पर आभूषण की दुकान है। रोज की तरह 10 बजे तक घर के सभी पुरुष दुकान चले गए। छुट्टी होने के नाते बच्चे खेलने के लिए बाहर निकल गए। घर का काम निपटा कर महिलाएं भी अपने-अपने कमरे में चली गईं। इसी बीच दिन में करीब 11.30 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया तो नरेंद्र की पत्नी विमला दरवाजा खोलने पहुंची। विमला ने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े दो युवकों ने खुद को शैंपू की एक कंपनी का सेल्समैन बताया। कहा कि बाजार से कम रेट पर अच्छी क्वालिटी का शैंपू उनके पास है। विमला ने कहा कि उन्हें अभी शैंपू नहीं खरीदना है। युवकों ने विमला को अपनी बातों में उलझा लिया और इसी दौरान एक ने स्प्रे कर उस पर नशीली दवा छिड़क दी। विमला बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ी। घर में मौजूद महिलाओं को जरा सी भनक नहीं लगी कि दरवाजे पर क्या हो रहा है। गर्मी का दिन होने के नाते बाहर मोहल्ले के लोग भी अपने-अपने घरों में थे। करीब 15 मिनट बाद विमला को होश आया तो उसके गले से सोने की चेन, झाले और दो कंगन गायब थे। विमला ने शोर मचाया तो घर की अन्य महिलाएं भाग कर बाहर निकलीं। घर के पुरुषों को फोन कर घटना की जानकारी दी गई। कुछ लोग घर पहुंचे तो कुछ सीधे कोतवाली गए। कोतवाल शैलेंद्र सिंह, एसएसआई आरएन गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर भुक्तभोगी से पूछताछ की। विमला ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों की उम्र करीब 18 वर्ष के आस-पास थी। घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग भी जुट गए। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय पड़ोस के मोहल्ले में भी दो युवक सेल्समैन बन कर शैंपू बेच रहे थे। दोनों युवक अपनी हीरोहोंडा मोटरसाइकिल एक गली में खड़ा कर गले में बैग टांग कर घूम रहे थे। विमला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में लूटे गए आभूषण की कीमत करीब एक लाख बताई है।