खेतासराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैना बाजार से मंगलवार को सराफा कारोबारी से हुए लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। व्यापारी लूट की घटना से मुकर गया है। लूट में शामिल युवक का पुलिस ने शांति भंग में चालान किया। पुलिस का कहना है कि दुकान मालिक की तहरीर पर जौनपुर शहर निवासी युवक को हिरासत में ले लिया गया। छानबीन के बाद पता चला कि पैसे केलेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी। व्यापारी लूट की घटना से इनकार कर दिया है। उसका कहना है कि जेवर लूट नहीं हुई थी बल्कि वह जेवरकाउंटर के नीचे मिला।
एसओ खेतासराय राजीव मिश्र ने बताया कि दुकान मालिक हिसामुद्दीन की तहरीर पर रात में छापा मारकर जौनपुर शहर निवासी आरोपी मोहम्मद अजीज को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बुधवार को लूट के आरोपी युवक और दुकान मालिक हिसामुद्दीन और उसके पुत्र को से जब लूट की घटना की तहकीकात शुरू हुई तो लूट की घटना गलत निलती। मामला लेनदेन का निकला। पुलिस का कहना हैकि व्यापारी हिसामुद्दीन ने लिखकर दे दिया है कि उसके यहां से कोई लूट नहीं हुई। जिस जेवरात के लूट की बात कही गई थी वह काउंटर के नीचे मिला। लेनदेन को लेकतर मारपीट हुई थी। पुलिस ने सराफा व्यापारी मोहम्मद अजीज का शांतिभंग में चालान कर दिया है। इस संबंध में जानकारी केलिए हिसामुद्दीन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन दुकान बंद होने केकारण व्यापारी संपर्क नहीं हो पाया। दुकानदार ने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा था।
खेतासराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैना बाजार से मंगलवार को सराफा कारोबारी से हुए लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। व्यापारी लूट की घटना से मुकर गया है। लूट में शामिल युवक का पुलिस ने शांति भंग में चालान किया। पुलिस का कहना है कि दुकान मालिक की तहरीर पर जौनपुर शहर निवासी युवक को हिरासत में ले लिया गया। छानबीन के बाद पता चला कि पैसे केलेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी। व्यापारी लूट की घटना से इनकार कर दिया है। उसका कहना है कि जेवर लूट नहीं हुई थी बल्कि वह जेवरकाउंटर के नीचे मिला।
एसओ खेतासराय राजीव मिश्र ने बताया कि दुकान मालिक हिसामुद्दीन की तहरीर पर रात में छापा मारकर जौनपुर शहर निवासी आरोपी मोहम्मद अजीज को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बुधवार को लूट के आरोपी युवक और दुकान मालिक हिसामुद्दीन और उसके पुत्र को से जब लूट की घटना की तहकीकात शुरू हुई तो लूट की घटना गलत निलती। मामला लेनदेन का निकला। पुलिस का कहना हैकि व्यापारी हिसामुद्दीन ने लिखकर दे दिया है कि उसके यहां से कोई लूट नहीं हुई। जिस जेवरात के लूट की बात कही गई थी वह काउंटर के नीचे मिला। लेनदेन को लेकतर मारपीट हुई थी। पुलिस ने सराफा व्यापारी मोहम्मद अजीज का शांतिभंग में चालान कर दिया है। इस संबंध में जानकारी केलिए हिसामुद्दीन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन दुकान बंद होने केकारण व्यापारी संपर्क नहीं हो पाया। दुकानदार ने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा था।