शाहगंज। चिरैया मोड़ स्थित सीडब्लूसी के गोदाम में बुधवार दोपहर गेहूं लदे ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। ट्रक पर लदा गेहूं तो बचा लिया गया लेकिन केबिन का पूरा हिस्सा जल गया। उधर, सुरिस गांव में सूखे तालाब में भरा कचरा में भी आग लग गई।
सेंट्रल वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के गोदाम में गेहूं उतारने आया एक ट्रक मंगलवार से खड़ा था। बुधवार दोपहर में अचानक केबिन में रखी बैटरी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के वक्त चालक और खलासी ट्रक में मौजूद थे। आग लगते ही चालक, खलासी कूद कर भाग निकले। देखते ही देखते पूरा केबिन धू-धू कर जलने लगा। ट्रक में आग लगने का हल्ला मचने पर भारी संख्या में लोग जुट गए और फौरन आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। पिछले हिस्से में फैलने से पहले ही आग बुझा ली गई। वरना काफी ज्यादा नुकसान हो सकता था। उधर, सुरिस गांव में सूखे तालाब में पड़े कचरे में भी आग लग गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि शरारतवश किसी ने कचरे में माचिस जला कर फेंक दी होगी।