खेतासराय। गुरैनी बाजार के मदनी ज्वैलर्स को दिनदहाड़े एक बदमाश ने लूट लिया। ग्राहक बनकर आया और जेब से पैसा निकालने के बजाय तमंचा निकाल लिया। जेवर और मोबाइल फोन छिन लिया। व्यापारी को तमंचे की मुठिया से मारा और आराम से बाइक पर बैठकर भाग निकला। बदमाश के भाग जाने पर व्यापारी ने हल्ला मचाया तो बाजार के कुछ लोगों ने पीछा किया। जपटापुर बाजार के आगे उसकी कोई लोकेशन नहीं मिली। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।
मानीकला गांव के हिसामुद्दीन शेख की गुरैनी बाजार में मदनी ज्वैलर्स के नाम से सराफा दुकान है। हिसामुद्दीन के मुताबिक सोमवार को एक युवक दो अंगूठी तथा दो झुमके का आर्डर दे गया था। बताया था कि मंगलवार को वह पत्नी के साथ आएगा और पैसा देकर जेवर ले जाएगा। मंगलवार को ढाई बजे की गोहर की नमाज पढ़ने के बाद वह अपनी दुकान पहुंचा। दोपहर का वक्त होने के नाते सन्नाटा था तो वह दुकान में ही आराम कर रहा था। इसी बीच एक युवक पहुंचा और कहा कि सोमवार के आर्डर वाले जेवरात तौलकर पैसा बताओ। हिसामुद्दीन भी झांसे में आ गए। जेवर निकाला और तौलकर 75 हजार रुपये बताए। एक छोटे बैग में रखकर जेवरात युवक को पकड़ा दिए। युवक ने पैसा निकालने के लिए जेब में हाथ डाला लेकिन पैसा के बजाय उसने तमंचा निकाल लिया। जब तक हिसामुद्दीन कुछ बोल पाते तब तक बदमाश ने तमंचे की बट से उनके चेहरे पर वार शुरू कर दिए। हल्ला जरूर मचाया लेकिन शटर के बाद दुकान में शीशे का दरवाजा होने के नाते बाहर कोई आवाज नहीं सुनाई दी। जेवर और तमंचा जेब में रखकर युवक बाहर निकल गया। जाते-जाते हिसामुद्दीन का मोबाइल फोन भी उठा ले गया। दुकान से करीब दस मीटर की दूरी पर पुलिया के पास उसने बाइक खड़ी कर रखी थी। तेज चाल से वह बाइक के पास पहुंचा और बाइक पर सवार होकर जपटापुर की ओर भाग निकला। डरे सहमे हिसामुद्दीन बाहर निकले और आसपास के दुकानदारों को घटना की जानकारी दी। कुछ लोग बाइक से बदमाश का पीछा किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जानकारी होने पर थानेदार राजीव प्रकाश मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। थानेदार का कहना है कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। व्यापारी बता रहा है कि तमंचा से उसे मारा पीटा गया लेकिन तमंचा लेकर भागते हुए किसी ने नहीं देखा। पड़ोस के लोग भी घटना के बारे में नहीं जान सके। इनके बेटे से लेनदेन के विवाद की बाते भी सामने आ रही हैं। फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। हिसामुद्दीन का कहना है कि कोई विवाद नहीं था।