बक्शा। थाना क्षेत्र के खुशहूपुर गांव में आम तोड़ने से मना करने पर दबंगों ने तीन महिलाओं को पीट दिया। उधर, कुल्हनामऊ गांव में चार दिन पहले दलित युवक को पीटने के मामले में आधा दर्जन के खिलाफ दलित उत्पीड़न, बलवा सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ है।
खुशहूपुर गांव में मंगलवार दोपहर कुछ युवक आशा राम मिश्र के घर के बाहर लगे पेड़ से आम तोड़ रहे थे। घर के पुरुष किसी काम से बाहर गए हुए थे। महिलाओं ने आम तोड़ने से मना किया तो युवक उनसे उलझ गए। कहासुनी के बाद पास में पड़े डंडे से मंजू देवी को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची सुमन मिश्र, निर्मला को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची युवक भाग चुके थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर, कुल्हनामऊ गांव में 11 मई को दलित मुनिकेश कुमार को पीटने के आरोप में आधा दर्जन के खिलाफ मारपीट, बलवा और एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मुनिकेश ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश में गांव के ही मनीष मिश्र, अभिषेक मिश्र, सतेंद्र सिंह, निलेश, विनय तिवारी और जज्जू पाठक ने उसे रास्ते में रोक कर मारापीटा था। मंगलवार को पुलिस ने सभी आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 504, 506, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।