{"_id":"62845","slug":"Jaunpur-62845-60","type":"story","status":"publish","title_hn":"औडि़हार पैसेंजर का फेरा बढ़ने की उम्मीद अधूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
औडि़हार पैसेंजर का फेरा बढ़ने की उम्मीद अधूरी
Jaunpur
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
जौनपुर। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ललित कपूर ने मंगलवार को एक साथ कई स्टेशनों का दौरा किया। यात्री सुविधाओं का जायजा लेकर कमियां सुधारने की हिदायत दी। पानी और डीजल फिलिंग की व्यवस्था न होने का हवाला देकर औडि़हार पैसेंजर का फेरा बढ़ाने में असमर्थता जताई।
अपने स्पेशल सैलून से जौनपुर जंक्शन पहुंचे डीआरएम यहां करीब दस मिनट रुके। सैलून से उतर कर स्टेशन पर तैनात अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में तहकीकात की। टिकट आरक्षण, स्टेशन पर बैठने, पानी, बिजली आदि के बारे में पूछताछ कर रवाना हो गए। डीआरएम के पहुंचने से पहले और निरीक्षण तक स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल रहा। डोभी: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर करीब 15 मिनट तक रुके डीआरएम ने बड़ी बारीकी से सभी व्यवस्था चेक की। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। औडि़हार-जौनपुर रेलमार्ग पर लंबी दूरी की ट्रेन चलाने के बारे में कहा कि प्रस्ताव तो बहुत पहले भेजा जा चुका है लेकिन प्रभावी पैरवी के अभाव में अभी तक सफलता नहीं मिल पाई। यदि स्थानीय सांसद द्वारा प्रभावी पैरवी की जाए तो बहुत जल्द लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन इस रूट पर शुरू हो सकता है। औडि़हार-जौनपुर पैसेंजर का फेरा बढ़ाने के बारे में कहा कि पानी व डीजल फिलिंग की व्यवस्था न होने से दिक्कत आ रही है। व्यवस्था होते ही ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने बताया निरीक्षण में छोटी-छोटी खामियां मिल रही हैं। इन्हें सुधारने का निर्देश दिया गया है। राम जनम पटेल ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। निरीक्षण के दौरान आलोक सिंह, वीके गुप्ता, ओपी सोनकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मुफ्तीगंज: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ललित कपूर ने करीब एक घंटा रुक कर यात्री सुविधाओं के बारे में तहकीकात की। क्रासिंग के गेट संख्या 29 पर लगे सिग्नल का शीशा टूटा देख नाराजगी जताई। जेई राकेश को इसे ठीक कराने का निर्देश दिया। यात्रियों के लगी बेंच पर छतरी लगवाने, खराब पड़े हैंडपंप की रिपेयरिंग कराने को भी कहा। डीआरएम ने कहा कि शालिमार और सद्भावना एक्सप्रेस औडि़हार-जौनपुर मार्ग से चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। एजे पैसेंजर को गाजीपुर तक बढ़ाने की मांग पर पानी की दिक्कत बताई। डीआरएम के साथ सीनियर डीओ आलोक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं डीआरएम के निरीक्षण के चलते लंबे समय बाद मुफ्तीगंज स्टेशन पर सफाई हुई। स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना था कि न तो जीआरपी कभी नजर आती थी और न ही खराब पड़े हैंडपंप की सुधि ली जा रही है। निरीक्षण के चलते जीआरपी के जवान भी मुस्तैद रहे और हैंडपंप की मरम्मत भी शुरू करा दी गई। केराकत: अधिनस्थों के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने विभाग की अनुमति से रेलवे की जमीन पर गुमटी रखे 10 लोगों के बारे में तहकीकात की। लिस्ट लेकर सभी की गुमटी में पहुंच कर नाम मिलाया। साफ सफाई, टिकट वितरण, अभिलेख कक्ष आदि का निरीक्षण किया। स्टेशन पर पानी किल्लत की बात सामने आने पर हफ्तेभर में एक हैंडपंप लगवाने का आश्वासन दिया। सपा नेता विजय सोनकर की मांग पर औडि़हार-जौनपुर पैसेंजर का फेरा बढ़ाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
जौनपुर। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ललित कपूर ने मंगलवार को एक साथ कई स्टेशनों का दौरा किया। यात्री सुविधाओं का जायजा लेकर कमियां सुधारने की हिदायत दी। पानी और डीजल फिलिंग की व्यवस्था न होने का हवाला देकर औडि़हार पैसेंजर का फेरा बढ़ाने में असमर्थता जताई।
अपने स्पेशल सैलून से जौनपुर जंक्शन पहुंचे डीआरएम यहां करीब दस मिनट रुके। सैलून से उतर कर स्टेशन पर तैनात अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में तहकीकात की। टिकट आरक्षण, स्टेशन पर बैठने, पानी, बिजली आदि के बारे में पूछताछ कर रवाना हो गए। डीआरएम के पहुंचने से पहले और निरीक्षण तक स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल रहा। डोभी: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर करीब 15 मिनट तक रुके डीआरएम ने बड़ी बारीकी से सभी व्यवस्था चेक की। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। औडि़हार-जौनपुर रेलमार्ग पर लंबी दूरी की ट्रेन चलाने के बारे में कहा कि प्रस्ताव तो बहुत पहले भेजा जा चुका है लेकिन प्रभावी पैरवी के अभाव में अभी तक सफलता नहीं मिल पाई। यदि स्थानीय सांसद द्वारा प्रभावी पैरवी की जाए तो बहुत जल्द लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन इस रूट पर शुरू हो सकता है। औडि़हार-जौनपुर पैसेंजर का फेरा बढ़ाने के बारे में कहा कि पानी व डीजल फिलिंग की व्यवस्था न होने से दिक्कत आ रही है। व्यवस्था होते ही ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने बताया निरीक्षण में छोटी-छोटी खामियां मिल रही हैं। इन्हें सुधारने का निर्देश दिया गया है। राम जनम पटेल ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। निरीक्षण के दौरान आलोक सिंह, वीके गुप्ता, ओपी सोनकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मुफ्तीगंज: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ललित कपूर ने करीब एक घंटा रुक कर यात्री सुविधाओं के बारे में तहकीकात की। क्रासिंग के गेट संख्या 29 पर लगे सिग्नल का शीशा टूटा देख नाराजगी जताई। जेई राकेश को इसे ठीक कराने का निर्देश दिया। यात्रियों के लगी बेंच पर छतरी लगवाने, खराब पड़े हैंडपंप की रिपेयरिंग कराने को भी कहा। डीआरएम ने कहा कि शालिमार और सद्भावना एक्सप्रेस औडि़हार-जौनपुर मार्ग से चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। एजे पैसेंजर को गाजीपुर तक बढ़ाने की मांग पर पानी की दिक्कत बताई। डीआरएम के साथ सीनियर डीओ आलोक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं डीआरएम के निरीक्षण के चलते लंबे समय बाद मुफ्तीगंज स्टेशन पर सफाई हुई। स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना था कि न तो जीआरपी कभी नजर आती थी और न ही खराब पड़े हैंडपंप की सुधि ली जा रही है। निरीक्षण के चलते जीआरपी के जवान भी मुस्तैद रहे और हैंडपंप की मरम्मत भी शुरू करा दी गई। केराकत: अधिनस्थों के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने विभाग की अनुमति से रेलवे की जमीन पर गुमटी रखे 10 लोगों के बारे में तहकीकात की। लिस्ट लेकर सभी की गुमटी में पहुंच कर नाम मिलाया। साफ सफाई, टिकट वितरण, अभिलेख कक्ष आदि का निरीक्षण किया। स्टेशन पर पानी किल्लत की बात सामने आने पर हफ्तेभर में एक हैंडपंप लगवाने का आश्वासन दिया। सपा नेता विजय सोनकर की मांग पर औडि़हार-जौनपुर पैसेंजर का फेरा बढ़ाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।