{"_id":"62843","slug":"Jaunpur-62843-60","type":"story","status":"publish","title_hn":"तनातनी के बीच पुलिस का रूट मार्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तनातनी के बीच पुलिस का रूट मार्च
Jaunpur
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
डोभी। ब्लाक प्रमुख केडी सिंह के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को रूट मार्च किया। चेतावनी दी कि इलाके का अमन चैन बिगाड़ा तो खैर नहीं। मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में फोर्स ने रूट मार्च किया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों के साथ ही फोर्स पूर्व प्रमुख और अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सुजीत सिंह कछवन के गांव तक पहुंची। मार्च के जरिए यह बताने की कोशिश की गई कि चुनाव में किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम केराकत राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सीओ नेत्रपाल सिंह, थानेदार चंदवक सुनील दत्त दुबे ने फोर्स के साथ खुज्झी मोड़, कर्रा कालेज रोड, बजरंग नगर, कोइलारी, लोहराखुर्द, हिशामपुर, ब्रम्ह बाबा स्थान पर रूट मार्च किया। ब्लाक प्रमुख अजय प्रकाश उर्फ केडी सिंह के गांव जरासी और अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सुजीत सिंह के गांव में भी पहुंची फोर्स ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थानाध्यक्ष सुनील दत्त दुबे ने बताया कि केडी सिंह और सुजीत सिंह के परिचितों, समर्थकों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी तरह की गड़बड़ी करने पर बख्शा नहीं जाएगा।
डोभी। ब्लाक प्रमुख केडी सिंह के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को रूट मार्च किया। चेतावनी दी कि इलाके का अमन चैन बिगाड़ा तो खैर नहीं। मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में फोर्स ने रूट मार्च किया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों के साथ ही फोर्स पूर्व प्रमुख और अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सुजीत सिंह कछवन के गांव तक पहुंची। मार्च के जरिए यह बताने की कोशिश की गई कि चुनाव में किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम केराकत राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सीओ नेत्रपाल सिंह, थानेदार चंदवक सुनील दत्त दुबे ने फोर्स के साथ खुज्झी मोड़, कर्रा कालेज रोड, बजरंग नगर, कोइलारी, लोहराखुर्द, हिशामपुर, ब्रम्ह बाबा स्थान पर रूट मार्च किया। ब्लाक प्रमुख अजय प्रकाश उर्फ केडी सिंह के गांव जरासी और अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सुजीत सिंह के गांव में भी पहुंची फोर्स ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थानाध्यक्ष सुनील दत्त दुबे ने बताया कि केडी सिंह और सुजीत सिंह के परिचितों, समर्थकों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी तरह की गड़बड़ी करने पर बख्शा नहीं जाएगा।