धर्मापुर। सेंवईनाला चौराहे पर सोमवार को अनियंत्रित इनावो बाइक, साइकिल से टकराते हुए एक मिठाई की दुकान में घुस गई। धक्के से दुकान का सीमेंटेड शेड टूट कर बिखर गया और कुछ फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त हुए। संयोग ही रहा कि दुकान के बाहर कोई था नहीं वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। कार मालिक को बुलाने की मांग कर रहे लोगों ने चालक को बंधक बना लिया।
सेंवईनाला निवासी राजेश कुमार यादव की सेंवईनाला चौराहे पर मिठाई की दुकान है। दोपहर करीब सवा तीन बजे मुफ्तीगंज से जौनपुर की तरफ जा रही इनोवा चौराहे पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर राजेश की मिठाई की दुकान में घुस गई। यह देख मौके पर अफरातफरी मच गई। दुकान के अंदर जाकर मिठाई खरीद रहे पड़ोसी गांव रत्तीपुर निवासी दीपक यादव की बाहर खड़ी बाइक और सेंवईनाला निवासी रवि की साइकिल कार के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान का सीमेंटेड शेड टूट कर बिखर गया। कुछ फर्नीचर क्षतिग्रस्त हुए। कार का अगला हिस्सा भी टूट गया। ग्राहक को मिठाई दे रहा आजमगढ़ के बरौना निवासी राजेंद्र यादव बाल-बाल बच गया। हल्ला मचने पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कार चालक को बाहर निकाल एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में जफराबाद थाने से पहुंची पुलिस ने चालक ने वाहन स्वामी का नाम, पता पूछा। बरईपार निवासी कार चालक को फोन कर कहा कि मौके पर आकर नुकसान की भरपाई करे तभी चालक और वाहन छोड़ा जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त कार पुलिस ने कब्जे में ले ली। समाचार लिखे जाने तक वाहन स्वामी मौके पर नहीं पहुंचा था। मौके पर जुटे लोगों में यही चर्चा रही कि चौराहे पर हुई यह घटना अगर शाम को होती तो कई लोगों की जान जा सकती थी।
धर्मापुर। सेंवईनाला चौराहे पर सोमवार को अनियंत्रित इनावो बाइक, साइकिल से टकराते हुए एक मिठाई की दुकान में घुस गई। धक्के से दुकान का सीमेंटेड शेड टूट कर बिखर गया और कुछ फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त हुए। संयोग ही रहा कि दुकान के बाहर कोई था नहीं वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। कार मालिक को बुलाने की मांग कर रहे लोगों ने चालक को बंधक बना लिया।
सेंवईनाला निवासी राजेश कुमार यादव की सेंवईनाला चौराहे पर मिठाई की दुकान है। दोपहर करीब सवा तीन बजे मुफ्तीगंज से जौनपुर की तरफ जा रही इनोवा चौराहे पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर राजेश की मिठाई की दुकान में घुस गई। यह देख मौके पर अफरातफरी मच गई। दुकान के अंदर जाकर मिठाई खरीद रहे पड़ोसी गांव रत्तीपुर निवासी दीपक यादव की बाहर खड़ी बाइक और सेंवईनाला निवासी रवि की साइकिल कार के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान का सीमेंटेड शेड टूट कर बिखर गया। कुछ फर्नीचर क्षतिग्रस्त हुए। कार का अगला हिस्सा भी टूट गया। ग्राहक को मिठाई दे रहा आजमगढ़ के बरौना निवासी राजेंद्र यादव बाल-बाल बच गया। हल्ला मचने पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कार चालक को बाहर निकाल एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में जफराबाद थाने से पहुंची पुलिस ने चालक ने वाहन स्वामी का नाम, पता पूछा। बरईपार निवासी कार चालक को फोन कर कहा कि मौके पर आकर नुकसान की भरपाई करे तभी चालक और वाहन छोड़ा जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त कार पुलिस ने कब्जे में ले ली। समाचार लिखे जाने तक वाहन स्वामी मौके पर नहीं पहुंचा था। मौके पर जुटे लोगों में यही चर्चा रही कि चौराहे पर हुई यह घटना अगर शाम को होती तो कई लोगों की जान जा सकती थी।