मल्हनीबाजार/करंजाकला। सरायख्वाजा के जमुहाई बाजार में सोमवार को छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर जमकर बवाल हुआ। एक दुकान संचालक द्वारा विरोध करने पर छेड़खानी कर रहे मनबढ़ छात्र ने मारपीट की। छात्र के कुछ साथी भी पहुंच गए और दुकान में तोड़फोड़ कर संचालक को बुरी तरह पीटा। तब तक बाजार के लोग भी जुट गए और युवकों की धुनाई शुरू कर दी। इसी दौरान भागते समय युवकों की एक बाइक छूट गई जिसे उग्र लोगों ने आग के हवाले कर दिया। घायल दुकान संचालक ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
जमुहाई स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज की 11वीं की तीन छात्राएं परीक्षा देकर दिन में करीब 11 बजे अपने गांव अतरहीं लौट रही थीं। अभी वे जमुहाई बाजार के पास पहुंची थी कि राष्ट्रीय इंटर कालेज का ही भकुरा गांव निवासी एक छात्र फब्तियां कसते हुए एक छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने उसे डांटा तो छात्र ने उसका दुपट्टा खींच लिया। यह सब देख रहे पुस्तक मंदिर दुकान के संचालक अजाउर गांव निवासी सौरभ सिंह ने छात्र को डांटकर भागाया तो वह उससे ही उलझ गया। कहासुनी के दौरान दोनों में मारपीट हो गई। उस वक्त तो छात्र वहां से हट गया लेकिन कुछ ही देर में तीन बाइक से भकुरा के आधा दर्जन युवकों के साथ वह वहां पर पहुंचा और मिलकर सौरभ को पीटने लगे। शोर सुन बाजार के लोग भी इकट्ठा हो गए और सौरभ को पीट रहे युवकों की धुनाई शुरू कर दी। भीड़ से बच कर किसी तरह युवक भागने लगे। इसी दौरान एक बाइक पंचर हो गई। बाइक छोड़ युवक वहां से भाग निकले। गुस्साए लोगों ने बाइक फूंक डाली। बवाल की खबर पर सरायख्वाजा थानाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव, पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी वीएन त्रिपाठी, शिकारपुर चौकी प्रभारी राजीव सिंह, एसआई एचएल गौड़ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया। भुक्तभोगी छात्रा और घायल सौरभ से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। सौरभ की तहरीर पर भकुरा गांव के अंकुर सिंह, मनीष सिंह, हैप्पी समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मल्हनीबाजार/करंजाकला। सरायख्वाजा के जमुहाई बाजार में सोमवार को छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर जमकर बवाल हुआ। एक दुकान संचालक द्वारा विरोध करने पर छेड़खानी कर रहे मनबढ़ छात्र ने मारपीट की। छात्र के कुछ साथी भी पहुंच गए और दुकान में तोड़फोड़ कर संचालक को बुरी तरह पीटा। तब तक बाजार के लोग भी जुट गए और युवकों की धुनाई शुरू कर दी। इसी दौरान भागते समय युवकों की एक बाइक छूट गई जिसे उग्र लोगों ने आग के हवाले कर दिया। घायल दुकान संचालक ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
जमुहाई स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज की 11वीं की तीन छात्राएं परीक्षा देकर दिन में करीब 11 बजे अपने गांव अतरहीं लौट रही थीं। अभी वे जमुहाई बाजार के पास पहुंची थी कि राष्ट्रीय इंटर कालेज का ही भकुरा गांव निवासी एक छात्र फब्तियां कसते हुए एक छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने उसे डांटा तो छात्र ने उसका दुपट्टा खींच लिया। यह सब देख रहे पुस्तक मंदिर दुकान के संचालक अजाउर गांव निवासी सौरभ सिंह ने छात्र को डांटकर भागाया तो वह उससे ही उलझ गया। कहासुनी के दौरान दोनों में मारपीट हो गई। उस वक्त तो छात्र वहां से हट गया लेकिन कुछ ही देर में तीन बाइक से भकुरा के आधा दर्जन युवकों के साथ वह वहां पर पहुंचा और मिलकर सौरभ को पीटने लगे। शोर सुन बाजार के लोग भी इकट्ठा हो गए और सौरभ को पीट रहे युवकों की धुनाई शुरू कर दी। भीड़ से बच कर किसी तरह युवक भागने लगे। इसी दौरान एक बाइक पंचर हो गई। बाइक छोड़ युवक वहां से भाग निकले। गुस्साए लोगों ने बाइक फूंक डाली। बवाल की खबर पर सरायख्वाजा थानाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव, पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी वीएन त्रिपाठी, शिकारपुर चौकी प्रभारी राजीव सिंह, एसआई एचएल गौड़ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया। भुक्तभोगी छात्रा और घायल सौरभ से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। सौरभ की तहरीर पर भकुरा गांव के अंकुर सिंह, मनीष सिंह, हैप्पी समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।