सिरकोनी। जलालपुर इलाके में लगातार हो रही चोरी और छिनैती की घटनाओं से दहशत का माहौल बन गया है। आलम यह है कि घर छोड़ कर बाहर निकलना लोगों को खतरे से खाली नहीं लग रहा। गर्मी का दिन चोराें के लिए मुफीद साबित हो रहा है। 15 दिन के अंदर चोरी की चार और छिनैती की एक घटना हो चुकी है।
सुरहुरपुर गांव में 16 अप्रैल की रात सूरत यादव के छत के रास्ते घुसे चोर करीब 25 हजार रुपये और आभूषण लेकर फरार हो गए। अगले दिन सुबह परिवारवालों को घटना की जानकारी हुई। 21 अप्रैल को कबूलपुर बाजार के पास जगदीशपुर निवासी अमित उपाध्याय की पत्नी रेखा उपाध्याय की चेन नकाबपोश उचक्कों ने खींच ली। 25 अप्रैल की रात प्राथमिक विद्यालय धनंजयपुर रेहटी के एक कमरे का ताला तोड़ चोरों ने पांच कुर्सी और एक पंखा गायब कर दिया। लगातार दूसरे दिन 26 अप्रैल को एकसाथ चोरों ने दो स्कूलों को निशाना बनाया। प्राथमिक विद्यालय लालपुर और दरवेशपुर से ताला तोड़ कर चोरों ने पंखा, बर्तन पर हाथ साफ किया। भुक्तभोगियों का कहना है सुरक्षा व्यवस्था में कमी से लगातार चोरी, छिनैती की घटनाएं हो रही हैं। घर छोड़ कर बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अपराधी किस्म के लोग आए दिन कोई न कोई वारदात कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
सिरकोनी। जलालपुर इलाके में लगातार हो रही चोरी और छिनैती की घटनाओं से दहशत का माहौल बन गया है। आलम यह है कि घर छोड़ कर बाहर निकलना लोगों को खतरे से खाली नहीं लग रहा। गर्मी का दिन चोराें के लिए मुफीद साबित हो रहा है। 15 दिन के अंदर चोरी की चार और छिनैती की एक घटना हो चुकी है।
सुरहुरपुर गांव में 16 अप्रैल की रात सूरत यादव के छत के रास्ते घुसे चोर करीब 25 हजार रुपये और आभूषण लेकर फरार हो गए। अगले दिन सुबह परिवारवालों को घटना की जानकारी हुई। 21 अप्रैल को कबूलपुर बाजार के पास जगदीशपुर निवासी अमित उपाध्याय की पत्नी रेखा उपाध्याय की चेन नकाबपोश उचक्कों ने खींच ली। 25 अप्रैल की रात प्राथमिक विद्यालय धनंजयपुर रेहटी के एक कमरे का ताला तोड़ चोरों ने पांच कुर्सी और एक पंखा गायब कर दिया। लगातार दूसरे दिन 26 अप्रैल को एकसाथ चोरों ने दो स्कूलों को निशाना बनाया। प्राथमिक विद्यालय लालपुर और दरवेशपुर से ताला तोड़ कर चोरों ने पंखा, बर्तन पर हाथ साफ किया। भुक्तभोगियों का कहना है सुरक्षा व्यवस्था में कमी से लगातार चोरी, छिनैती की घटनाएं हो रही हैं। घर छोड़ कर बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अपराधी किस्म के लोग आए दिन कोई न कोई वारदात कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।