पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
घर से बुलाकर ले गए थे दो युवक
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी फरार
अमर उजाला ब्यूरो
जौनपुर। लाइनबाजार थानाक्षेत्र के मतापुर के पास शुक्रवार की रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह मोहल्ले के कुछ लोगों ने गली में शव देखा तो युवक को पहचान लिया। इसकी सूचना परिवारवालों को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की बाइक घटना स्थल पर पड़ी थी। परिवारवालों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।
लाइन बाजार निवासी संतोष कुमार निगम (28) वेल्डिंग का काम करता है। शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ घर में ही था। आरोप है कि शाम में करीब आठ बजे उसके दो दोस्त घर पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर चले गए। संतोष अपनी बाइक लेकर उन दोनों के साथ चला गया। चाचा जगदीश प्रसाद का कहना है कि संतोष अपने एक दोस्त नवीन मिश्रा उर्फ बच्चन के घर गया। वहां काफी देर तक सभी बैठे रहे। तीनों ने वहां शराब पी। रात में करीब 12 बजे तक संतोष घर नहीं लौटा तो उसके भाई रविकांत ने मोबाइल पर फोन किया। संतोष का मोबाइल स्विच आफ था। सुबह संतोष का शव नवीन मिश्रा के घर के बगल की गली में मिला। वहीं पर बाइक भी पड़ी थी। मोहल्ले के लोगों की सुबह आंख खुली तो संतोष का शव देखा। वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मोहल्ले के लोगों ने संतोष को पहचान लिया और सूचना परिवारीजनों को दी। संतोष का शव देखकर परिवारीजनों पर गम का पहाड़ टूट गया। सूचना पाते ही सीओ सिटी सर्वजीत शाही, लाइनबाजार थानेदार आशुतोष तिवारी हमराहियों के साथ पहुंच गए। थोड़ी देर के बाद डाग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। फोरेंसिक टीम नवीन मिश्रा के घर में गई। यहां अंगुलियों के निशान को कब्जे में लिया। पुलिस को नवीन के घर से शराब की बोतल, सिगरेट डिब्बा और ताश के पत्ते मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चाचा जगदीश प्रसाद और भाई रविकांत की तहरीर पर पुलिस ने नवीन कुमार उर्फ बच्चन और आलोक कुमार उर्फ बच्ची के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। संतोष की तीन बर्ष बेटी नैना और 11 माह का बेटा नमन है। उसकी मौत से पत्नी सीता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। वह बार-बार अचेत हो जा रही थी।