महेवा। घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने नगदी समेत 2.50 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के हरकूपुर निवासी सिपाही लाल परिवार के साथ शादी समारोह में सम्मलित होने गए थे। तभी सूना घर पाकर चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में रखे बक्से से लगभग 50 हजार की नगदी व लगभग दो लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। शुक्रवार जब वह समारोह से लौटे तो टूटा दरवाजा व सामान बिखरा मिला।
उन्होंने बताया की वह चार भाई हैं जिसमें कुछ लोग बाहर रहकर धंधा करते हैं। चोर घर से सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठी, चेन, व चांदी के पायल व अन्य सामान ले गए हैं। कोतवाल राजेश कुमार सिंह का कहना है कि जानकारी पर पुलिस ने जांच पड़ताल की है लेकिन उन्हें अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।