उरई। मंदिर से घर वापस जा रही महिला की ट्रेन की चपेट आकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को इसकी जानकारी दी। वहीं महिला की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी अखिलेश की 46 वर्षीय पत्नी सुनीता शनिवार को शहर के राठ रोड स्थित मौनी बाबा मंदिर गई थी। रात करीब 8 बजे कबीर आश्रम के पास रेल लाइन को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी जानकारी दी।
परिजनों ने बताया कि अखिलेश प्राइवेट टीचर हैं वह किराए के मकान में अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ रहते हैं। शनिवार को वह अपनी बेटी शिप्रा को परीक्षा दिलाने कानपुर गए थे। घर में छोटी बेटी को अकेला होने के चलते सुनीता जल्दबाजी के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गई। महिला की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।