उरई। होटल में काम कर रहे कर्मचारी की देर रात हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आजमगढ़ जिले के थाना दिगरियागंज क्षेत्र के बहुद्दीपुर निवासी तेज प्रताप सिंह (47) शहर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित एक होटल में काम करता था। शनिवार रात अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। साथी कर्मचारी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शहर कोतवाल शिवकुमार राठौर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल पाएगी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। (संवाद)