कोंच। जनप्रतिनिधियों की कोशिश ने कोंच ने विकास के नए रास्ते खोल दिए हैं। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में जिले से भेजे गए स्टेट हाईवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टेट हाईवे 151 हाईवे के नाम से जाना जाएगा। इस हाईवे के बनने के बाद कोंच का चहुमुर्खी विकास होगा। विभागीय अभियंता ने भी इसके मंजूर हो जाने की पुष्टि की है। अधिशाषी अभियंता अभिनेश कुमार के मुताबिक स्टेट हाईवे की चौड़ाई सात मीटर होगी जिससे वाहनों के आवागमन में काफ ी सहूलियत मिलेगी।
अच्छी सड़कों के मामले में काफी बदहाल माने जाने वाले कोंच इलाके के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कई टुकड़ों में बंटे रास्तों को जोड़जाड़ कर एक नया रूप देने की तैयारी में शासन को जिले से महत्वाकांक्षी प्रस्ताव एट से औरैया स्टेट हाईवे का भेजा गया था। यह हाईवे एट से वाया कोंच, मारकंडेयश्वर तिराहे से नदीगांव रोड, पंचानन चौराहा, तीतरा, क्योलारी, धंजा, बंगरा, माधौगढ़ से जुहिका पुल होकर सीधे औरैया के पास जुड़ेगा। जिससे कोंच व माधौगढ़ के बाशिंदों को इसका सीधा लाभ मिलेंगा। जिले के अधिकारियों ने हाल ही में इस प्रस्ताव को शासन भेजा गया था, जिसे कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। जिससे जल्द ही इस प्रस्ताव को पंख लगेंगे।
शासन ने इस हाइव् को 151 हाइवे घोषित किया है। जिससे न सिर्फ कोंच व माधौगढ़ की पहचान बदले की बल्कि जिले में भी विकास की रफ्तार बढ़ेगी। लोक निर्माण के अधिशाषी अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया है कि विधायक मूलचंद्र निरंजन ने इस प्रस्ताव के लिए काफी प्रयास किए है। वहीं विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही इसका सर्वे करा बजट बना लिया जाएगा और धन भी अवमुक्त करा लिया जाएगा।
कोंच। जनप्रतिनिधियों की कोशिश ने कोंच ने विकास के नए रास्ते खोल दिए हैं। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में जिले से भेजे गए स्टेट हाईवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टेट हाईवे 151 हाईवे के नाम से जाना जाएगा। इस हाईवे के बनने के बाद कोंच का चहुमुर्खी विकास होगा। विभागीय अभियंता ने भी इसके मंजूर हो जाने की पुष्टि की है। अधिशाषी अभियंता अभिनेश कुमार के मुताबिक स्टेट हाईवे की चौड़ाई सात मीटर होगी जिससे वाहनों के आवागमन में काफ ी सहूलियत मिलेगी।
अच्छी सड़कों के मामले में काफी बदहाल माने जाने वाले कोंच इलाके के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कई टुकड़ों में बंटे रास्तों को जोड़जाड़ कर एक नया रूप देने की तैयारी में शासन को जिले से महत्वाकांक्षी प्रस्ताव एट से औरैया स्टेट हाईवे का भेजा गया था। यह हाईवे एट से वाया कोंच, मारकंडेयश्वर तिराहे से नदीगांव रोड, पंचानन चौराहा, तीतरा, क्योलारी, धंजा, बंगरा, माधौगढ़ से जुहिका पुल होकर सीधे औरैया के पास जुड़ेगा। जिससे कोंच व माधौगढ़ के बाशिंदों को इसका सीधा लाभ मिलेंगा। जिले के अधिकारियों ने हाल ही में इस प्रस्ताव को शासन भेजा गया था, जिसे कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। जिससे जल्द ही इस प्रस्ताव को पंख लगेंगे।
शासन ने इस हाइव् को 151 हाइवे घोषित किया है। जिससे न सिर्फ कोंच व माधौगढ़ की पहचान बदले की बल्कि जिले में भी विकास की रफ्तार बढ़ेगी। लोक निर्माण के अधिशाषी अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया है कि विधायक मूलचंद्र निरंजन ने इस प्रस्ताव के लिए काफी प्रयास किए है। वहीं विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही इसका सर्वे करा बजट बना लिया जाएगा और धन भी अवमुक्त करा लिया जाएगा।