उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने विधान परिषद झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन कार्यालय से रवाना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक कराने के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। जनपद में 17 मतदान केंद्र बनाए गए जिसमें 2433 वोटर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और चार बजे तक चलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को वितरित की जा रही सामग्री के काउंटर पर मिलान कराया। जिलाधिकारी ने सभी को अपने मतदान स्थलों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने की हिदायत दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी को मतदान के लिए 2433 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए जिले में ब्लॉक, तहसील और जिला मुख्यालय पर 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 17 पीठासीन अधिकारी, 17 प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस जवानों को भी लगाया गया है। जो मतदान समाप्त होने के बाद मत पेटियों को सुरक्षित पहुंचाएंगे। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ईरज राजा ने पुलिस लाइन में सभी निष्पक्ष चुनाव कराने संबंधी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें। मतदान वाले दिन अथवा इससे पूर्व संध्या पर किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार न करें।
मतदान के दौरान लगातार भ्रमण करते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सुरक्षा बलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से भय रहित माहौल में मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर एएसपी असीम चौधरी, सीओ सदर गणेश शंकर त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम ने बताया कि इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 जनवरी को सुबह आठ बजे से चार बजे तक मतदान निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान स्थल के 100 मीटर दायरे में सेल फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस आदि का प्रयोग निषिद्ध है। (संवाद)